Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमने उचित तरीके से मैच ड्रॉ कराया:स्वान

Advertiesment
हमें फॉलो करें ग्रीम स्वान
लंदन (भाषा) , मंगलवार, 14 जुलाई 2009 (17:48 IST)
ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि रिकी पोंटिंग भले ही इंग्लैंड की खराब खेल भावना की शिकायत करें लेकिन मेजबान टीम ने पहला एशेज टेस्ट सच्ची खेल भावना के साथ खेला।

स्वान ने ‘द सन’ में लिखा है ऑस्ट्रेलियाई पहले टेस्ट में विलंब करने की हमारी रणनीति के बारे में जो चाहे कह सकते हैं लेकिन हमने उचित तरीके से मैच ड्रॉ कराया।

इस ऑफ स्पिनर ने कहा रिकी पोंटिंग का कहना है कि हमने थोड़ी ही खेल भावना दिखाई जो उनकी नजर में सामान्य है। मुझे लगता है कि यह कड़ा टेस्ट था और हमने सब कुछ ठीक किया। ऑस्ट्रेलियाकी कोई भी शिकायत मेरा मन नहीं बदल सकती।

जेम्स एंडरसन और मोंटी पनेसर की अंतिम जोड़ी ने 40 मिनट बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को हार से बचाया और इस दौरान इंग्लैंड ने दो बार अपने फिजियो और 12वें खिलाड़ी बिलाल शफायत को मैदान पर भेजा जिससे पोंटिंग नाराज हो गए और उन्होंने इसे ड्रॉ कराने के लिए इंग्लैंड की विलंब की रणनीति करार दिया।

स्वान ने कहा कि तथ्य यह है कि अंतिम चरण में ड्रेसिंग रूम में भ्रम की स्थिति बन गई थी। कोई भी खिलाड़ी नहीं जानता था कि कितना समय और कितने ओवर बचे हैं।

उन्होंने कहा जब हमने इसका आकलन कर लिया तो हमें यह संदेश जिमी और मोंटी को देने की जरूरत थी और यही कारण है कि 12वें खिलाड़ी बिलाल शफायत को नए दस्ताने और संदेश के साथ भेजा गया। उन्होंने कहा लेकिन उन्होंने संतरे का कुछ रस जिमी के दस्ताने में गिरा दिया इसलिए उन्हें दोबारा जाना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi