गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल की अपनी प्रतिद्वंदी दक्षिण अफ्रीका को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अभी बाकी है और वह उसके लिए तैयार रहे।
विश्व कप में अपनी कप्तानी में लगातार 20 मैच जीतने का अद्भुत रिकॉर्ड बना चुके पोंटिंग ने कहा हमारा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है हम यही मानते हैं कि हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया है। हमने अब तक जो कुछ किया है, उस पर मुझे कोई आश्चर्य नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अनुसार मैं जानता हूँ कि हमारी टीम का कोई भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर आश्चर्यचकित नहीं है। मैथ्यू हैडन के लिए यह एक यादगार विश्व कप है माइकल क्लार्क भी अब तक खौफनाक रहे है और शॉन टैंट भी काफी अच्छा खेल रहे हैं जब तक हम ऐसे मोड़ पर नहीं पहुँच जाते जहाँ खिलाड़ी निजी प्रदर्शन से खुद को या मुझे आश्चर्यचकित नहीं कर दें तो इसका अर्थ है कि अभी हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला ही नहीं है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि हर कोई इतनी जबरदस्त फॉर्म में है कि मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं बच जाता है। ऑस्ट्रेलिया इस समय पायलट सीट में है और हर कोई जानता है कि उसे क्या करना है।