हमें तेजी से हालात के अनुकूल ढलना होगा- स्टीव रिक्सन
चेन्नई , शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (17:33 IST)
ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक प्रमुख स्टीव रिक्सन ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में उनकी टीम की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि वे कितनी जल्दी स्थानीय परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाते हैं।रिक्सन ने कहा कि टीमें काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलेंगी। यह विकेट ऐसा है जिस पर भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छा खेलते हैं। हमें तेजी से इन हालात के अनुकूल होना सीखना होगा।हमारा जल्दी आने का उद्देश्य जितनी जल्दी संभव हो, परिस्थतियों से सामंजस्य बिठाना है। हालातों के मुफीद होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के 8 सदस्य 22 फरवरी से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले गुरुवार को ही यहां पहुंच गए थे।रिक्सन ने कहा कि मेहमान टीम मशहूर स्पिन के लिए मददगार विकेटों पर खेलने के लिए तैयार है लेकिन उम्मीद जताई कि यहां की पिच ऐसी नहीं होगी जैसी उन्होंने पिछले महीने श्रीलंका में देखी थी।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हरियाली पिच देखने को नहीं मिलेगी। सचाई यह है कि यह अच्छा विकेट होगा। इस पर थोड़ी तेजी भी होगी लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इस पर निश्चित रूप से स्पिनरों को फायदा मिलेगा। (भाषा)