हरभजन की शानदार गेंदबाजी का इंतजार
मुंबई (भाषा) , शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (01:06 IST)
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम ने कल नागपुर में विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया पर 99 रन की शानदार जीत दर्ज की, जिससे टीम प्रबंधन की कुछ कमजोरियां उजागर नहीं हो सकी।भारत ने इस मैच में बेहतरीन ‘टीम प्रयास’ किया, लेकिन इसके बावजूद चिंता के कुछ क्षेत्रों में हरभजन सिंह की गेंदबाजी है क्योंकि इस ऑफ स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।पंजाब के इस गेंदबाज ने प्रवीण कुमार के साथ मिलकर 25 अक्तूबर को पहले वनडे में अंत में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों वनडे में गेंदबाजी में धमाल नहीं कर पाया है।भारत की स्पिन गेंदबाजी में हरभजन टीम के लिए ‘ट्रंप कार्ड’ है, लेकिन उन्होंने अभी तक 57 रन देकर एक और फिर 62 रन देकर एक विकेट चटकाया है।लेकिन भारतीय थिंक टैंक के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन चिंता का विषय नहीं है। कप्तान धोनी से यह पूछे जाने पर कि क्या वह नागपुर में हरभजन की गेंदबाजी से खुश थे तो उन्होंने कहा कि दो ओवरों को छोड़ दें तो ऐसा ही है। हरभजन के बारे में धोनी ने कहा कि मैं काफी खुश हूँ। मुझे लगता है कि उसने दो खराब ओवर गेंदबाजी की। पहला ओवर पावर प्ले के दौरान था, जिसमें उसने 12 या 13 रन दिए और फिर बीच में एक और ओवर था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 124 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले धोनी ने कहा कि अगर आप इन्हें निकाल दो तो उसकी लाइन एवं लेंथ काफी अच्छी है। धोनी ने हरभजन का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपनी लय हासिल कर रहा है।उन्होंने कहा कि वह विकेट से मदद हासिल कर रहा है और अपनी लेंथ में काफी निरंतर है, इसलिए मैं काफी खुश हूँ कि वह अपनी लय हासिल कर रहा है।