हरभजन के टीम में न होने पर अकरम हैरान
नई दिल्ली , शनिवार, 1 अक्टूबर 2011 (17:35 IST)
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैरान हैं कि ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की एकदिवसीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली। उन्होंने कहा कि खराब फॉर्म के बावजूद यह स्पिनर टीम में जगह पाने का हकदार था।
अकरम ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह मेरे लिए हैरानी की बात है कि वह टीम में नहीं है। उसके तरोताजा और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होने की उम्मीद थी। मैं युवाओं को टीम में शामिल करने के पक्ष में हूं लेकिन हरभजन सिंह 31 साल का है। वह सिर्फ दो या तीन खराब सिरीज के बाद इसका हकदार नहीं था।’’ मौजूदा चैम्पियन्स लीग में मुंबई इंडियन्स की अगुआई कर रहा यह ऑफ स्पिनर पेट की चोट के कारण इंग्लैंड दौरे के बड़े हिस्से से बाहर रहा था। हरभजन ने इस साल 17 एकदिवसीय मैचों में 41.29 की खराब औसत के साथ 17 विकेट चटकाए लेकिन अकरम का मानना है कि इस ऑफ स्पिनर के पास देने के लिए अब भी काफी कुछ है।अकरम ने कहा, ‘‘अनुभव काफी मायने रखता है। वह 15 बरस तक भारतीय टीम का अहम सदस्य रहा है। विश्व कप में उसने काफी अच्छी गेंदबाजी की। उसकी बल्लेबाजी भी टीम के लिए फायदेमंद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि टीम से बाहर करना उसके लिए आंख खोलने वाला अनुभव होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि वह वापसी करेगा। मुझे उस पर पूरा भरोसा है।’’ (भाषा)