Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरभजन, बद्रीनाथ और गंभीर में मुकाबला

हमें फॉलो करें हरभजन, बद्रीनाथ और गंभीर में मुकाबला
नागपुर , रविवार, 9 अक्टूबर 2011 (21:22 IST)
भारतीय टीम से बाहर किए गए लेकिन चैंपियंस लीग में अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को फाइनल में ले जा चुके ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, बेहतरीन ओपनर गौतम गंभीर और मध्यक्रम के बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ 10 से 13 अक्टूबर तक यहां होने वाली एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में एक-दूसरे से लोहा लेंगे।

टूर्नामेंट में सोमवार को इंडिया ब्लू और इंडिया रेड के बीच उद्घाटन मुकाबला होने जा रहा है। इंडिया रेड की कप्तानी गंभीर और इंडिया ब्लू की कप्तानी बद्रीनाथ संभाल रहे हैं। टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंडिया ग्रीन के कप्तान हरभजन हैं।

इस टूर्नामेंट में तीन राउंड रोबिन मैच और एक फाइनल होगा। फाइनल के अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे हैदराबाद में खेला जाना है।

इंडिया रेड की कप्तानी संभाल रहे गंभीर आईपीएल की अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में तो नहीं ले जा पाए थे लेकिन आखिरी कुछ मैचों में उन्होंने अपनी फार्म में वापसी की थी।

चैलेंजर ट्राफी गंभीर के लिए खुद को इंग्लैंड के खिलाफ तैयार करने का अच्छा मौका है। गंभीर सिर में चोट लगने के कारण इंग्लैंड में वनडे सिरीज नहीं खेल पाए थे।

तीनों ही टीमों में वे खिलाड़ी शामिल हैं, जो हाल फिलहाल टीम इंडिया में खेले थे और जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।

तमिलनाडु के ओपनर मुरली विजय आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले पाल वलथाटी और सौरभ तिवारी तथा स्पिनर प्रज्ञान ओझा और अमित मिश्रा के साथ इंडिया ब्लू के लिए खेलेंगे। इस टीम में काफी समय से उपेक्षित चल रहे इरफान पठान और दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं।

हरभजन की इंडिया ग्रीन टीम में विस्फोटक बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा, तमिलनाडु के श्रीकांत अनिरुद्ध और हैदराबाद के टी. सुमन के अलावा उत्तरप्रदेश की रणजी टीम की कप्तानी छोड़ने वाले मोहम्मद कैफ, इकबाल अब्दुल्ला और अभिमन्यु मिथुन शामिल हैं।

हाल में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले शिखर धवन और अभिनव मुकुंद को इंडिया रेड में जगह मिली है। इस टीम में यूसुफ पठान और आर पी सिंह चयनकर्ताओं को फिर से प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।

तीनों टीमें इस प्रकार हैं - इंडिया ब्लू : सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (कप्तान), मुरली विजय, पाल वलथाटी, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, अमित मिश्रा, प्रज्ञान ओझा, वाई वी कृष्णांत्रे, प्रशांत परमेश्वरन, प्रदीप सांगवान और तन्मय श्रीवास्तव।

इंडिया ग्रीन : हरभजन सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, श्रीकांत अनिरद्ध, टी. सुमन, मोहनीश मिश्रा, इशांत जग्गी, मोहम्मद कैफ, सीएम गौतम कार्तिक (विकेटकीपर), सरबजीत सिंह लाढा, इकबाल अब्दुल्ला, अभिमन्यु मिथुन, समद फाला, ईश्वर चौधरी और सुमित नरवाल।

इंडिया रेड : गौतम गंभीर (कप्तान), शिखर धवन, अभिनव मुकुंद, अंबाती रायुडू, अशोक मीनारिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, पीयूष चावला, भार्गव भट्ट, पंकज सिंह, जयदेव उनादकात, टीपी सुधीन्द्र, यूसुफ पठान और आरपी सिंह। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi