Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 6 March 2025
webdunia

हाइंड्स साल के अंत तक प्रतिबंधित

Advertiesment
हमें फॉलो करें हाइंड्स साल के अंत तक प्रतिबंधित
किंग्सटन (वार्ता) , मंगलवार, 7 अगस्त 2007 (12:45 IST)
जमैका के सीनियर क्रिकेट कप्तान वॉवेल हाइंड्स को 23 और 24 जून को खेले गए सुपर कप मैच के दौरान अंपायरों को गाली देने के मामले में इस कैलेंडर साल के बाकी बचे दिनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस मैच के अंपायरों एरिंगटन मालकम और डेसमंड एडवर्ड्स ने हाइंड्स की औपचारिक तौर पर शिकायत की थी। जस्टिस हावर्ड कुक की अध्यक्षता में अनुशासन समिति ने 27 जुलाई को सुनवाई में हाइंड्स को गुनहगार करार दिया।

जमैका क्रिकेट संघ (जेसीए) के उपाध्यक्ष पॉल कैम्पबेल ने कहा कि हाइंड्स चाहें तो इस फैसले के खिलाफ 14 दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं।

हाइंड्स अब तक वेस्टइंडीज की ओर से 45 टेस्ट और 114 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2006 में भारत में त्रिकोणीय एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरीज में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया था।

यह प्रतिबंध बरकरार रहने पर 30 साल के बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। ऐसी स्थिति में उनका जनवरी तक राष्ट्रीय टीम में चयन नहीं किया जा सकेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi