ढाका। जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को मंगलवार को दो साल के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय टीम के अलावा बोर्ड के अंतर्गत आने वाली अन्य टीमों के लिए भी गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका निभाएंगे।
वे जून के पहले सप्ताह में टीम से जुड़ेंगे। बांग्लादेश ने इस महीने के शुरू में चंदिका हथुरूसिंघे को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया था। स्ट्रीक ने कहा कि वे चुनौती के लिए तैयार हैं।
बीसीबी के बयान के अनुसार उन्होंने कहा, मैं बीसीबी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया। मैं फिर से अंतरराष्ट्रीय कोचिंग में लौटकर उत्साहित हूं। शीर्ष स्तर पर कोचिंग देना मेरा जुनून है।
स्ट्रीक इससे पहले 2009 से 2013 तक जिम्बाब्वे के गेंदबाजी कोच रहे थे। उन्होंने अपने करियर में 65 टेस्ट मैच में 216 विकेट और 189 वनडे में 239 विकेट लिए। (भाषा)