क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने विवादास्पद अम्पायर डारेल हेयर को अपने नए हाई परफार्मेंस पेनल में शामिल किया है।
हेयर के साथ-साथ रिक एवांस, डेविड लेवेंस और बॉब स्ट्रैटफोर्ड की सदस्यता वाले इस विशिष्ट पर पेनल ऑस्ट्रेलिया में अम्पायरों की क्षमताओं और प्रदर्शन में निखार लाने की जिम्मेदारी होगी।
मैचों की समीक्षा, अम्पायरों के चयन, उच्च स्तरीय अम्पायरिंग के प्रबंधन, अम्पायरों में पेशेवर रवैया विकसित करने और सीए द्वारा भविष्य में अम्पायरों को चिह्नित तथा प्रोत्साहित करने में भी इस पेनल की मदद ली जाएगी।
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि सीए प्रतिस्पर्धाओं में अम्पायरिंग के सर्वोच्च मानक बनाए रखने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अम्पायरिंग के लिए ऑस्ट्रेलियाई अम्पायरों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि नवगठित पेनल में क्षमता विकास, अम्पायरिंग प्रशिक्षण तथा प्रबंधन की उच्चस्तरीय गुण हैं। यह पेनल सीए द्वारा अम्पायरिंग विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा।