Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हैडन की नजरें सचिन के रिकॉर्ड पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें हैडन की नजरें सचिन के रिकॉर्ड पर
ब्यूसजोर (सेंट लूसिया) , सोमवार, 4 जून 2007 (00:02 IST)
ऑस्ट्रेलियाई रन मशीन मैथ्यू हैडन जब बुधवार को दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजरें अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने के साथ-साथ एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के सचिन तेंडुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी टिकी होंगी।

हैडन अभी तक इस विश्व कप में नौ मैचों में तीन शतकों के साथ 580 रन बना चुकें हैं, जिसमें 66 गेंदों में बनाया गया उनका सबसे तेज शतक भी शामिल है। उन्हें सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने के महज 94 रन की जरूरत है और उनके पास सेमीफाइनल और इसमें जीत की हालत में फाइनल मैच का मौका बाकी है।

सचिन पिछले विश्र्व कप में 673 रन बनाकर एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे। विश्व कप में सचिन के अलावा 500 से अधिक रन बनाने वाले हैडन इकलौते खिलाड़ी हैं।

सेमीफाइनल के लिए खुद को पूरी तरह तैयार करने के लिए ब्यूसजोर क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर अभ्यास करने के बाद हैडन से जब एक संवाददाता सम्मेलन में यह पूछा गया कि कि टूर्नामेंट में अपने तीन शतकों में कुछ और इजाफा करेंगे?

उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि मैं वाकई ऐसा ही सोचता हूँ मैं सोचता हूँ कि आज सब कुछ मैदान को ठीक तरह से समझने के लिए था। वर्तमान में यह टूर्नामेंट में अब तक की सबसे अच्छी पिच है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi