ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान रिकी पोंटिंग ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर में भारत दौरे पर टेस्ट और वनडे के लिए स्पिनर नाथन हॉरिट्ज उनकी पहली पसंद होंगे।
हॉरिट्ज ने 15 टेस्ट में 31.82 की औसत से 57 विकेट लिए हैं। पैर की चोट से उबरने के बाद उन्होंने हाल ही में खेलना शुरू किया है।
पोंटिंग ने कहा कि उन्होंने हॉरिट्ज की फिटनेस का जायजा लिया है और वे भारत दौरे तथा एशेज श्रृंखला में जरूर खेलेंगे।
उन्होंने कहा कि मैंने नाथन से इस बारे में बात की है। उन्होंने फिर से दौड़ना शुरू किया है जो अच्छा संकेत है। उनके पैर में दर्द नहीं है। पोंटिंग ने कहा कि हॉरिट्ज के घायल होने का असर उनकी वापसी पर नहीं पड़ेगा। (भाषा)