Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट अब अगले साल ही लौटेंगे

हमें फॉलो करें Sunita Williams

DW

, सोमवार, 26 अगस्त 2024 (09:06 IST)
-एके/एडी (एएफपी, रॉयटर्स, डीपीए)
 
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि बोइंग के मिशन में आई खराबी की वजह से जो 2 अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं, वे अब स्पेसएक्स मिशन के जरिए अगले साल फरवरी में धरती पर लौट पाएंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बैरी विलमोर और सुनीता विलियम्स को स्टारलाइनर की पहली मानवयुक्त टेस्ट फ्लाइट के जरिए 5 जून को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भेजा गया था और वे 1 हफ्ते लंबे मिशन पर थे।
 
लेकिन प्रक्षेपण के 24 घंटे के भीतर ही उसके कैप्सूल के प्रोपल्शन सिस्टम में कई गड़बड़ियां हो गईं जिससे दोनों अनुभवी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री अब 79 दिन से आईएसएस पर फंसे हैं। शनिवार को नासा के एडमिनिस्ट्रेटर बिल नेल्सन ने एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि विलमोर और विलियम्स की घर वापसी फरवरी 2025 में होगी जबकि स्टारलाइनर बिना अंतरिक्ष यात्रियों के ही लौटेगा।
 
नासा की योजना क्या है?
 
स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन सितंबर के आखिरी दिनों में अंतरिक्ष की तरफ रवाना होगा। लेकिन इससे पहले बोइंग के कैप्सूल को पृथ्वी की तरफ आना होगा ताकि आईएसएस पर डॉकिंग पोर्ट को खाली कराया जा सके। स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन सिर्फ दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर जाएगा जबकि पहले उसमें चार अंतरिक्ष यात्रियों को जाना था।
 
नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 ड्रैगन पर सीटों को व्यवस्थित कर रहे हैं। नासा के अनुसार व्यवस्थित करने का मतलब है, अतिरिक्त सामान ले जाना, विलमोर और विलियम्स के लिए ऐसे स्पेससूट ले जाना जो ड्रैगन में सवार होने के लिए जरूरी हैं।
 
बोइंग की परेशानी
 
नासा के स्पेस ऑपरेशंस चीफ केन बोवरसॉक्स ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने के लिए एकमत से क्रू डैगन के पक्ष में वोट दिया। वहीं बोइंग चाहता था कि स्टारलाइनर ही उन्हें लेकर आए, जो उनके मुताबिक सुरक्षित है।
 
बोइंग कंपनी पहले से ही कई संकट झेल रही है। अब अंतरिक्ष के क्षेत्र में उसकी सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी इन अंतरिक्ष यात्रियों को बचाकर लाएगी तो यह कंपनी के लिए बड़ा झटका होगा। बोइंग को उम्मीद थी कि स्टारलाइनर के टेस्ट मिशन से वह मुश्किलों में घिरे इस प्रोजेक्ट में आई परेशानियों को पीछे छोड़ पाएगी।
 
अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक ले जाने और वहां से वापस लाने के लिए डिजाइन किए गए स्टारलाइनर पर 2016 से काम चल रहा है और इस पर बजट भी अनुमान से 1.6 अरब डॉलर ज्यादा खर्च हो चुका है।
 
बोइंग स्टारलाइनर के चीफ मार्क नैपी ने कर्मचारियों को लिखे एक ईमेल में कहा है, 'मुझे पता है कि यह वो फैसला नहीं है जिसकी हमने उम्मीद की थी, लेकिन हम नासा के फैसले का समर्थन करने के लिए जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं।' उन्होंने कहा, 'सबसे जरूरी और अहम है, अंतरिक्ष यात्रियों और स्पेसक्राफ्ट की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।'
 
नेल्सन ने कहा कि नासा ने बोइंग में अपना भरोसा खोया नहीं है और उसकी योजना विमान निर्माण उद्योग की इस दिग्गज कंपनी के साथ आगे काम करने की है ताकि नासा के पास ऐसे 2 अंतरिक्षयान हों जो अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस तक ले जाते और वहां से लाते रहें। उन्होंने कहा कि उन्हें '100 प्रतिशत विश्वास है कि बोइंग फिर से अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्टारलाइनर को अंतरिक्ष में भेजेगी।'
 
अधिकारियों का कहना है कि विलमोर और विलियम्स दोनों पूर्व सैन्य टेस्ट पायलट रहे हैं और उनके पास पर्याप्त जरूरी सामान है और उन्हें तय अवधि से ज्यादा समय तक रुकने के लिए ट्रेनिंग दी गई है। नासा का कहना है कि अपने इस अतिरिक्त समय में वे स्टेशन पर मौजूद सात अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिलकर वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

त्रिपुरा में भयानक बाढ़, बांग्लादेश से विवाद भी बढ़ा