Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गिफ्ट के 10 बेहतरीन आइडिया

हमें फॉलो करें गिफ्ट के 10 बेहतरीन आइडिया
, बुधवार, 8 जून 2016 (11:17 IST)
यूं तो बाजार घूमते वक्त बहुत सी चीजें देख कर किसी ना किसी दोस्त या रिश्तेदार की याद आ जाती है लेकिन जब उन्हें तोहफा देने का सही समय आता है तो समझ ही नहीं आता कि दें क्या। आपके लिए हाजिर है गिफ्ट के 10 बेहतरीन आइडिया...
फूल : जब बिलकुल कुछ ना समझ आए, तो सबसे आसान विकल्प है फूल खरीदना। न्योता साथ काम करने वाले ने दिया हो या रिश्तेदार ने, ये सब जगह चल जाएंगे और अगर सामने वाले की पसंद का भी पता हो, तो क्या कहने।
 
परफ्यूम : अगर आपके पास थोड़ा ज्यादा बजट है तब ही इस विकल्प को इस्तेमाल करें क्योंकि सस्ते परफ्यूम अक्सर लोगों को पसंद नहीं आते। कई लोगों का परफ्यूम के कारण सिरदर्द भी होने लगता है। डियो देने से बचें।
 
एल्बम : हर तोहफे की कीमत प्राइस टैग से नहीं आंकी जा सकती। यादों को सहेजना अनमोल होता है। अगर आपके पास पुरानी तस्वीरें हैं, तो उन्हें इकठ्ठा कीजिए और एक प्यारी सी एल्बम बना लीजिए।
 
खिलौने : बच्चों की बर्थडे पार्टी में जा रहे हैं और गिफ्ट मम्मी पापा के लिए ले जा रहे हैं, तो क्या मजा। बच्चों की उम्र के अनुसार लेगो या फिर कोई पजल ले जाएं। कपड़े खरीदने से यह यकीनन बेहतर है।
 
गैजेट : आज की हाईटेक जिंदगी में गैजेट तोहफे का बेहतरीन विकल्प हैं। अपने बजट के अनुसार आप स्मार्टफोन, टैबलेट, हेडफोन, स्पीकर या स्मार्ट वॉच कुछ भी खरीद सकते हैं।
 
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट : यह एक सस्ता, सुंदर और टिकाऊ विकल्प है। कॉफी मग, टीशर्ट या फिर कैलेंडर पर आप अपनी या अपने दोस्त की तस्वीर या अपनी पसंद का कोई संदेश छपवा सकते हैं। ऐसा ही कुशन कवर या फिर सॉफ्ट टॉय के साथ भी किया जा सकता है।
 
रसोई का सामान : अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार ने नया घर लिया है या फिर अभी अभी उनकी शादी हुई है तो घर का सामान दिया जा सकता है। आप चाहें तो बातों बातों में पूछ सकते हैं कि उन्हें किस चीज की जरूरत है, मसलन मिक्सर, जूसर, सैंडविच मेकर या फिर रोटी मेकर।
 
किताबें : हर उम्र के लिए, हर स्वभाव के लिए और हर शौक के लिए अलग अलग किस्म की किताबें मौजूद हैं। यह एक ऐसा तोहफा है जो जिंदगी भर साथ रहेगा। किताब के पहले पन्ने पर अपने नाम और तारीख के साथ एक संदेश भी छोड़ सकते हैं।
 
पर्स : महिलाओं के पास जूतों और बैग्स की हमेशा कमी ही रहती है, फिर भले ही अलमारी उनसे भरी क्यों ना हो। कंधे पर टांगने वाला हैंडबैग या फिर छोटा सा क्लच, सब अच्छे तोहफे हैं। पुरुषों के लिए वॉलेट खरीदा जा सकता है।
 
नकद : यह तोहफा देने का सबसे घिसा पिटा तरीका है। लेकिन आप इसे भी आकर्षक बना सकते हैं। यूं ही हाथ में पैसे न थमाएं। पारंपरिक लिफाफों की जगह कोई मजेदार लिफाफा खोजें या फिर ग्रीटिंग कार्ड के साथ पैसे दे दें। किसी शोरूम का गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मेवाड़ का वीर योद्धा महाराणा प्रताप