Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानलेवा होती जा रही हैं भारत की पटाखा फैक्टरियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें India's firecracker factories

DW

, गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (12:39 IST)
इस साल भारत में पटाखा फैक्टरियों में हुए हादसों के चलते लगभग 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इन हादसों की सबसे बड़ी वजह नियमों का पालन नहीं होना है। जानिए इन हादसों को कैसे रोका जा सकता है। मंगलवार 1 अप्रैल को गुजरात की एक अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाका होने से 21 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। रॉयटर्स के मुताबिक धमाका इतना भयानक था कि कई मृतकों के शरीर के अंग 200-300 मीटर दूर एक खेत में बिखरे हुए मिले। ज्यादातर मृतक मध्यप्रदेश के हरदा और देवास जिले के रहने वाले थे।
 
एक हादसा पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भी हुआ। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यहां एक पटाखा फैक्टरी और गोदाम में भीषण आग गई जिसकी चपेट में आने से एक परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने फैक्टरी मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 
विभिन्न मीडिया रिपोर्टों से जुटाई गई जानकारी के मुताबिक इस साल पटाखा फैक्टरियों में हुए हादसों के चलते लगभग 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इससे पहले, फरवरी 2024 में मध्यप्रदेश की एक पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 150 लोग घायल हो गए थे।
 
तमिलनाडु में है पटाखा निर्माण का केंद्र
 
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में स्थित सिवकासी को भारत में पटाखा निर्माण का केंद्र माना जाता है। विरुधुनगर में हजार से ज्यादा पटाखा फैक्टरियां हैं और तीन हजार से ज्यादा पटाखों की दुकानें हैं। पटाखा फैक्टरियों से जुड़े सबसे ज्यादा हादसे भी यहीं होते हैं। वहीं, उनमें काम करने वाले कामगारों के स्वास्थ्य पर भी असर होता है। 
 
द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 और 2024 में विरुधुनगर की पटाखा फैक्टरियों में 27 हादसे हुए और इनमें 70 लोगों ने जान गंवाई। रिपोर्ट के मुताबिक हादसों के विश्लेषण से पता चला कि रसायनों का अनुमति से ज्यादा इस्तेमाल और अनुमति से ज्यादा मजदूरों को रखने की वजह से जानलेवा हादसे हुए।
 
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट बताती है कि विरुधुनगर की लगभग आधी आबादी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर पटाखा निर्माण से जुड़ी हुई है। यहां की सूखी और गर्म जलवायु के चलते यहां पटाखा बनाना आसान होता है। यहां के पटाखा उद्योग ने साल 2020-21 में 112 करोड़ रुपए टैक्स में दिए थे।
 
क्यों होते हैं पटाखा फैक्टरियों में हादसे
 
पटाखा फैक्टरियों में होने वाले हादसों की सबसे बड़ी वजह नियमों का पालन नहीं होना है। पिछले साल मध्यप्रदेश की जिस पटाखा फैक्टरी में धमाका हुआ था, उसमें अनुमति से ज्यादा पटाखे बन रहे थे। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फैक्टरी संचालकों के पास केवल 15 किलो विस्फोटक का लाइसेंस था लेकिन फैक्टरी में इससे कई गुना ज्यादा बारूद रखा हुआ था। इस फैक्टरी में पहले भी हादसे हो चुके थे लेकिन फिर भी पटाखे बनाने का काम नहीं रोका गया था।
 
साल 2021 में विरुधुनगर की एक पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में 27 लोगों की मौत हो गई थी। इसकी जांच के लिए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने पाया था कि फैक्टरी के पास सभी जरूरी लाइसेंस थे लेकिन फिर भी वहां विस्फोटक नियम, 2008 की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही थी। विस्फोटक नियम, 2008 में पटाखों के निर्माण, परिवहन और बेचने के लिए नियम तय किए गए हैं।
 
हादसों को कैसे रोका जा सकता है
 
एनजीटी की कमेटी ने पटाखा फैक्टरियों में होने वाले हादसों को रोकने के लिए कई सुझाव दिए थे। कमेटी ने कहा था कि पटाखा फैक्टरियों की ड्रोन से निगरानी होनी चाहिए। वहां काम करने वाले कामगारों की सुरक्षा से जुड़ी ट्रेनिंग होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खुले में पटाखा निर्माण नहीं किया जाए।
 
कमेटी ने सुझाव दिया था कि नियम तोड़ने वाली फैक्टरियों पर कम से कम 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाना चाहिए। इसके अलावा, पहले नियम तोड़ने की दोषी पायी जा चुकी फैक्टरियों को बंद कर देना चाहिए और सभी फैक्टरियों के लिए सार्वजनिक दायित्व बीमा लेना जरूरी कर देना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तमिलनाडु में नीट की वजह से क्यों हो रही हैं आत्महत्याएं