मोटापा लोगों को परेशान कर देता है। डॉक्टर भी वजन कम करने की सलाह देते हैं। लेकिन मोटापे पर सामने आई एक ताजा रिसर्च कहती है कि मोटे लोग आम वजन वाले लोगों के मुकाबले संक्रामक बीमारी से लड़ने में ज्यादा सक्षम होते हैं।
मोटापे को लेकर अब तक यही माना जाता रहा है कि यह बीमारियों का घर है। माना जाता है कि मोटे लोगों में दिल की बीमारियां, उच्च रक्त चाप और कैंसर का खतरा अधिक बना रहता है लेकिन हाल में आया एक नया शोध ऐसी बातों को नकारता है।
इस शोध में कहा गया है कि मोटे लोगों में संक्रामक बीमारी से बचने की अधिक संभावना होती है। ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हुई क्रॉन्फ्रेंस "यूरोपियन कांग्रेस ऑन ओबेसिटी" में पेश किया गया शोध ऐसा दावा करता है। इस स्टडी में 18 हजार लोगों को शामिल किया गया। इसमें देखा गया कि संक्रामक रोग से पीड़ित मोटे व्यक्ति बीमारियों से लड़ने में ज्यादा सक्षम हैं।
विरासत में मिलती हैं ये बीमारियां
1.ब्लड प्रेशर
2.मधुमेह
3.कैंसर
4.मोटापा
5.गठिया
6.हृदय रोग
7.माइग्रेन
8.डिप्रेशन
9.कलर ब्लाइंडनेस
10.अल्जाइमर, डिमेंशिया