Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना वायरस के टीके के लिए ऑनलाइन वैश्विक शिखर सम्मेलन

हमें फॉलो करें कोरोना वायरस के टीके के लिए ऑनलाइन वैश्विक शिखर सम्मेलन

WD

, शुक्रवार, 5 जून 2020 (16:30 IST)
दुनिया की नजरें इस वक्त कोरोना से निपटने के लिए हो रहे शोधों पर टिकी हुई हैं। कई देशों में टीके पर शोध हो रहा है लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिल पाई है। इस बीच ब्रिटेन सरकार की अगुवाई में एक वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन हुआ।
 
ब्रिटेन सरकार की अगुवाई में गुरुवार को वैश्विक वैक्सीन शिखर सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के नेताओं समेत उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ-साथ स्वास्थ्य एजेंसियों ने हिस्सा लिया। इस सम्मेलन का मकसद अंतरराष्ट्रीय टीका गठबंधन (गावी) के लिए धन इकट्ठा करना था। गुरुवार को हुए सम्मेलन के जरिए 8.8 अरब डॉलर इकट्ठा किए गए, जो कि लक्ष्य से कहीं अधिक है।
दरअसल, विशेषज्ञ इस कठिन सवाल से जूझ रहे हैं कि अगर निकट भविष्य में कोई टीका कोरोना वायरस के लिए तैयार हो जाता है तो वह विश्व स्तर पर निष्पक्ष रूप से कैसे वितरित किया जा सकता है? संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस, रेड क्रिसेंट मूवमेंट ने कोविड-19 के लिए 'जनता का टीका' बनाने का आग्रह किया है, जो सभी के लिए नि:शुल्क उपलब्ध हो और जो कि 'नैतिक अनिवार्यता' भी है।
अंतरराष्ट्रीय टीका गठबंधन (गावी) का कहना है कि शिखर सम्मेलन के जरिए इकट्ठा हुए धन का इस्तेमाल दर्जनों देशों के करीब 30 करोड़ बच्चों में टीकाकरण के लिए किया जाएगा। इस रकम का इस्तेमाल मलेरिया, निमोनिया और एचपीवी जैसी बीमारियों के टीके के लिए किया जाएगा।
webdunia
इसी के साथ गावी ने अग्रिम बाजार प्रतिबद्धता तंत्र की घोषणा की जिससे कोविड-19 का टीका तैयार होने पर विकासशील देशों को उपलब्ध हो सके। गावी को उम्मीद है कि वह इस प्रयास के लिए अतिरिक्त 2 अरब डॉलर जुटा पाएगा। लेकिन विशेषज्ञों ने इस ओर ध्यान दिलाया है कि असामान्य महामारी में यकीनन सब देश टीके के लिए मोहताज होंगे। उनकी राय में उचित वितरण में बेहद गड़बड़ी हो सकती है।
 
कोराना काल के शुरुआत में भी देखने को मिला था कि कैसे देशों में मास्क और वेंटिलेटर के लिए होड़ मच गई थी। फ्रांस ने तो देश में मास्क के स्टॉक को कब्जे में लिया था ताकि उन्हें दिया जा सके, जो पहले मांग करते हैं। अमेरिका ने तो वेंटिलेटर सप्लाई करने वाली कंपनियों को अपने देश में सप्लाई करने के लिए रकम तक दी थी। ये उदाहरण उत्साहजनक संकेत नहीं देते हैं, क्योंकि अगर भविष्य में कोरोना वायरस की वैक्सीन मिलती है तो क्या वैश्विक स्तर पर सहयोग हो पाएगा?
webdunia
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य के प्रोफेसर जिम्मी व्हिटवर्थ कहते हैं कि अमीर देशों में सबसे अधिक संभावना है कि वे कतार में सबसे आगे जा सकते हैं, गरीब देश पीछे छूट जाएंगे और यह एक समस्या है। मैं यह कल्पना भी नहीं कर सकता कि कोई देश यह कहेगा कि अफ्रीका को टीके की सबसे अधिक जरूरत है और उन्हें पहले टीका मिलना चाहिए और हम जोखिम के साथ रह लेंगे।
 
अन्य देशों के अलावा भारत ने भी गावी को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि गावी को भारत का समर्थन सिर्फ वित्तीय नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत की भारी मांग टीकों की वैश्विक कीमत को कम करती है।
 
मोदी ने कहा कि आज इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत दुनिया के साथ एकजुट होकर खड़ा है। मोदी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की शिक्षा देती है और महामारी के दौरान भारत ने इस शिक्षा को जीने की कोशिश की थी।
 
भारत ने देश में उपलब्ध दवाओं के स्टॉक को 120 से ज्यादा देशों के साथ साझा करके अपने पड़ोसी देश में एक समान प्रतिक्रिया की रणनीति अपनाकर और सहायता मांगने वाले देशों की मदद करके इस दिशा में ही काम किया। साथ ही भारत ने गावी को डेढ़ करोड़ अमेरिकी डॉलर देने का ऐलान किया है।
 
इस सम्मेलन में बोलते हुए बिल गेट्स ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका मिल जाने के बाद इसके उत्पादन के लिए दुनियाभर में फैक्टरियां लगाई जानी चाहिए। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उम्मीद जताई कि इस तरह की बैठक से पता चलता है कि दुनिया महामारी के खिलाफ लड़ाई में मानवता को एकजुट करने के लिए साथ है।
दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। ब्राजील में कोविड-19 के कारण पिछले 24 घंटे में 1,349 मौतें दर्ज हुईं। ब्राजील में अब तक 32,500 लोगों की मौत हो गई है और कहा जा रहा है कि यह संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि वहां पर्याप्त मात्रा में जांच नहीं हो रही है। 2 लाख 26 हजार मामलों के साथ भारत 7वें स्थान पर बना हुआ।
 
एए/सीके (एपी, एएफपी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जैवविविधता के अक्षय स्रोत हिमालय पर संकट