विपरीत लिंग के लोग आपकी तरफ कितना आकर्षित होते हैं, इसका एक विज्ञान है। वे कुछ खास चीजें देखकर आपकी ओर खिंचे चले आते हैं। यही खिंचाव तय करता है कि आप कितन सेक्सी हैं।
क्यों होता है आकर्षण : वैज्ञानिक मानते हैं कि पार्टनर चुनने का मुख्य मकसद संतान पैदा करना होता है। सेहतमंद पार्टनर ही सेहतमंद संतान पैदा कर सकता है। तो लोग आपके चेहरे को देखकर जान जाते हैं कि आप उनके पार्टनर होने लायक हैं या नहीं। यानी आप कितने सेक्सी हैं।
सेहत ही सब है : सबके मूल में तो अच्छी सेहत है। कनाडा के साइकॉलजिस्ट डेनियल रे और निकोलस रूल ने अपने लेख करंट डायरेक्शन में बताया है कि आपकी सेहत आपके चेहरे से पता चल जाती है। कैसे? जानिए...
चेहरे की लाली : अगर आप स्वस्थ हैं तो आपका रक्तसंचार सही होगा। उसमें ऑक्सिजन की मात्रा सही होगी। और यह दिखेगा आपके चेहरे पर लाली के रूप में।
पीली चमक : चेहरे का पीला पड़ना बीमारियों का संकेत है लेकिन चेहरे पर पीली चमक आना सेक्सी होने का प्रतीक। बहुत सारे फल और सब्जियों में कैरटनोएड्स होते हैं जो चेहरे में पीली चमक पैदा करते हैं। यानी आप खूब फल सब्जियां खाते हैं तो यह चमक आ जाएगी।
चेहरे पर फैट : आपके चेहरे पर जितना ज्यादा फैट होगा, आपका स्वस्थ होना उतना ज्यादा संदिग्ध होगा। और जितना संदिग्ध आपका स्वास्थ्य होगा, उतना ही आप दूसरे को कम सेक्सी लगेंगे।