बिना छात्रों के ही चल रहे हैं पश्चिम बंगाल के हजारों स्कूल
कभी शिक्षा के गढ़ के तौर पर मशहूर रहे राज्य पश्चिम बंगाल में तीन हजार से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल चल रहे हैं जहां वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र के दौरान एक भी छात्र भर्ती नहीं हुआ।
प्रभाकर मणि तिवारी
पश्चिम बंगाल में तीन हजार से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल चल रहे हैं जहां वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र के दौरान एक भी छात्र भर्ती नहीं हुआ। दिलचस्प बात यह है कि उन स्कूलों में 14 हजार से ज्यादा शिक्षक हैं। यानी यह तमाम शिक्षक बिना किसी काम के ही वेतन लेते रहे। दूसरी ओर, छह हजार से ज्यादा ऐसे स्कूल भी हैं जहां महज एक-एक शिक्षक ही है।
बिना छात्रों वाले स्कूलों की तादाद के मामले में बंगाल ने राजस्थान समेत तमाम राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय ओर से जारी एक ताजा रिपोर्ट में यह बात सामने आई है।यह स्थिति तब है कि जबकि कोरोना के बाद छात्रों की कमी के कारण करीब पांच सौ सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया था।
क्या पता चला है ताजा रिपोर्ट से
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल ने बिना छात्रों वाले स्कूलों की संख्या के मामले में देश के तमाम राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। राज्य में ऐसे स्कूलों की तादाद 3,254 हैं जहां एक भी छात्र नहीं होने के बावजूद 14,627 शिक्षक नियुक्त हैं। दूसरी ओर, 6,366 ऐसे स्कूल भी हैं जहां महज एक-एक शिक्षक हैं जबकि उन स्कूलों में छात्रों की तादाद करीब ढाई लाख है। इस परस्पर विरोधी तस्वीर ने राज्य में शिक्षा प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र के दौरान पूरे देश में ऐसे करीब 13 हजार स्कूल थे जहां एक भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया जबकि उन स्कूलों में करीब 32 हजार शिक्षक थे। इनमें से करीब एक चौथाई स्कूल बंगाल में ही हैं। उसके बाद क्रमशः राजस्थान और तेलंगाना का स्थान है।
हाई स्कूल से पहले पढ़ाई छोड़ने वाले
रिपोर्ट में बीच में ही पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की बढ़ती तादाद पर भी चिंता जताई गई है। इसमें कहा गया है कि वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल से पहले पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की तादाद 12।01 प्रतिशत पहुंच गई है। इस मामले में बिहार पहले नंबर पर है। लेकिन एक साल पहले के आंकड़ों से तुलना करने पर चिंताजनक तस्वीर उभरती है। केंद्र सरकार की पिछली रिपोर्ट में यह आंकड़ा 5।20 प्रतिशत बताया गया था। यानी महज एक साल में इसमें दोगुनी से भी ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है।
हालांकि राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु इस रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं। वह डीडब्ल्यू से कहते हैं, "इस रिपोर्ट के आंकड़े सही नहीं हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं।"
वैसे, मंत्री चाहे कुछ भी कहें, यह सही है कि प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाला सामने आने के बाद पूरी शिक्षा प्रणाली ही संदेह के घेरे में है। उस घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री से लेकर करीब एक दर्जन लोग सीखचों के पीछे हैं और सीबीआई और ईडी उसकी जांच कर रही है। इस कथित घोटाले के तहत हजारों लोगों ने पैसों के बल पर शिक्षक की नौकरी हासिल की थी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत काम करने वाला 'यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस' की ओर से हर साल तमाम राज्यों से मिली सूचनाओं के आधार पर ही यह रिपोर्ट तैयार की जाती है। वर्ष 2023-24 के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को इसके लिए दो सौ पेज की रिपोर्ट भेजी थी। अब ताजा रिपोर्ट सामने आने के बाद राज्य के शिक्षा मंत्रालय ने तमाम स्कूलों को सर्कुलर भेज कर छात्र-शिक्षक अनुपात की जानकारी मांगी है। इसके अलावा छात्रों और शिक्षकों की तादाद और खाली पदों की जानकारी भी मांगी जा रही है।
रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया
केंद्र की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद शिक्षाविदों और शिक्षक संगठनों ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है। बंगीय शिक्षक ओ शिक्षाकर्मी समिति के महासचिव स्वपन मंडल डीडब्ल्यू से कहते हैं, "इस रिपोर्ट से साफ है कि सिर्फ स्कूल बैग, किताब-कापी औऱ टैब या मोबाइल देकर शिक्षा प्रणाली को बेहतर नहीं बनाया जा सकता है। इसके लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करना जरूरी है। राज्य सरकार बीते 123 वर्षो से इस क्षेत्र की लगातार अनदेखी कर रही है।"
उनका कहना था कि सरकार को पहले अपनी शिक्षा नीति दुरुस्त करनी चाहिए। इसके साथ ही भर्ती घोटाले से इस व्यवस्था पर जो दाग लगे हैं उनको साफ करने की दिशा में ठोस पहल करनी चाहिए।
शिक्षाविद किंकर अधिकारी डीडब्ल्यू से कहते हैं, "यह रिपोर्ट राज्य की शिक्षा व्यवस्था की कलई खोलती है। जिस बंगाल को पहले शिक्षा का गढ़ माना जाता था, वहां अब ऐसी स्थिति देख कर शर्म से सिर झुक जाता है।"
कोलकाता के एक स्कूल में करीब चार दशक तक अध्यापन करने वाले अचिंत्य घोष डीडब्ल्यू से कहते हैं, "बीते करीब दो दशको के दौरान राज्य की शिक्षा व्यवस्था में भारी गिरावट आई है। पहले दूर-दराज से लोग पढ़ने के लिए यहां आते थे। लेकिन अब हर साल हजारों की तादाद में छात्र पढ़ने के लिए दिल्ली और दक्षिण भारतीय शहरों में जा रहे हैं। खासकर भर्ती घोटाले ने इस प्रणाली पर जो काला धब्बा लगाया है उसने पूरी व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।"
घोष बताते हैं कि कोरोना के बाद सरकार ने करीब पांच सौ ऐसे स्कूलों को बंद कर दिया था जहां कोई छात्र नहीं था। वहां नियुक्त शिक्षकों का नजदीकी स्कूलों में तबादला कर दिया गया था। लेकिन अब इस रिपोर्ट से साफ है कि ऐसे तीन हजार से ज्यादा स्कूल हैं जहां 14 हजार से ज्यादा शिक्षक बैठे-बिठाए मोटा वेतन लेते रहे हैं।
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल माध्यमिक तृणमूल शिक्षा समिति के सहायक सचिव संजय बरुआ डीडब्ल्यू से कहते हैं, "हम इस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज तो नहीं कर सकते। लेकिन राज्य में परिस्थिति इतनी खराब नहीं है।"