Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निजी अस्पतालों के दम पर क्या कोरोना से लड़ सकेगा भारत?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona
, बुधवार, 27 मई 2020 (10:18 IST)
भारत कोरोना प्रभावित दुनिया के शीर्ष 10 देशों में शामिल हो गया है। इसके साथ ही अस्पतालों में बिस्तरों की कमी की बात सामने आने लगी है। बुरी तरह से प्रभावित मुंबई में अस्पताल के बिस्तर कम पड़ने लगे हैं।
 
मनीत पारीख की मां के जब कोरोना से संक्रमित होने का पता चला तो उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में क्रिटिकल केयर बेड खाली नहीं है। 5 घंटे की मेहनत और दर्जनों फोन कॉल के बाद परिवार को बॉम्बे अस्पताल में भर्ती किया गया। 1 दिन बाद 18 मई को पारीख के 92 साल के दादा को घर पर सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो वो उन्हें लेकर ब्रीचकैंडी अस्पताल गए लेकिन वहां जगह नहीं मिली।
पारीख ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि मेरे पिता उनके आगे गिड़गिडा रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके पास बेड खाली नहीं है, सामान्य बेड भी नहीं। उन्हें बाद में उसी दिन बॉम्बे हॉस्पिटल में जगह मिल गई लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनकी मौत हो गई।
 
उनके टेस्ट के नतीजों से पता चला कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित थे। पारीख मानते हैं कि इलाज में देर होने की वजह से उनके पिता की जान गई। लीलावती अस्पताल के अधिकारियों ने रॉयटर्स से बात करने से मना कर दिया और ब्रीचकैंडी अस्पताल के प्रतिनिधियों ने इस पर प्रतिक्रिया के अनुरोध का कोई जवाब नहीं दिया।
webdunia
निजी अस्पतालों पर संदेह
 
बीते कई सालों से भारत में निजी अस्पतालों ने देश के स्वास्थ्य सेवा की कमान एक तरह से संभाल रखी है। सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा और धन की कमी का निजी अस्पतालों ने जमकर फायदा उठाया है। हालांकि पारीख परिवार के साथ जो हुआ, उसे देखकर यह आशंका मजबूत होने लगी है कि कोरोना वायरस के मामले अगर ज्यादा बढ़ गए तो भारत के निजी अस्पताल भी उसका बोझ उठाने की स्थिति में नहीं हैं।
 
सोमवार, 25 मई को भारत में कोरोना के 6,977 मामले सामने आए, जो देश के लिए 1 दिन में संक्रमित होने वाले लोगों की अब तक की सबसे बड़ी तादाद है। सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश में कोरोना के मामले 13 दिन में दोगुने हो रहे हैं। सोमवार को संक्रमण में हुई बढ़ोतरी के साथ ही भारत,ईरान को पीछे छोड़ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देशों में शामिल हो गया है।
 
मिशिगन यूनिवर्सिटी में जैव सांख्यिकी और महामारी विज्ञान के प्रोफेसर भ्रमर मुखर्जी का कहना है कि बढ़ती दर नीचे नहीं जा रही है, हम कर्व को फ्लैट होते नहीं देख रहे हैं। मुखर्जी की टीम का अनुमान है कि भारत में जुलाई की शुरुआत तक 6,30,000 से 21 लाख तक की आबादी कोरोना की चपेट में आ सकती है।
 
भारत में कोरोना के 20 फीसदी मामले केवल मुंबई में हैं। भारत इतने अधिक मरीजों को कैसे संभालेगा? स्वास्थ्य मंत्रालय से कोरोना के बढ़े मामलों को संभालने के बारे में प्रतिक्रिया मांगने पर कोई जवाब नहीं मिला। भारत के अस्पताल सामान्य दिनों में ही मरीजों से भरे रहते हैं। केंद्र सरकार ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा है कि सारे मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती और वह अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने और स्वास्थ्य उपकरणों को हासिल करने के लिए तेज कदम उठा रही है।
बिस्तरों की कमी
 
भारत सरकार के पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि देश के अस्पतालों में करीब 7,14,000 बिस्तर हैं। 2009 में यह संख्या 5,40,000 थी। भारत की बढ़ती आबादी की तुलना में प्रति 1,000 लोगों पर अस्पताल के बिस्तरों की संख्या में बहुत मामूली सुधार ही हुआ है। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ओईसीडी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में प्रति 1,000 लोगों पर 0.5 बिस्तर ही मौजूद हैं। इसकी तुलना अगर दूसरे देशों से करें तो चीन में यह आंकड़ा 4.3 और अमेरिका में 2.8 है।
 
भारत के करोड़ों लोग सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर निर्भर हैं, खासतौर से ग्रामीण इलाकों में। हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वाले 55 फीसदी लोग निजी अस्पतालों में जाते हैं। बीते 2 दशकों में देश के बड़े शहरों में निजी अस्पतालों का बड़ी तेजी से विकास हुआ है और भारत के अमीर होते मध्यमवर्गीय लोग इनका उपयोग कर रहे हैं।
 
मुंबई के म्युनिसिपल अथॉरिटी का कहना है कि उसने सरकारी अधिकारियों को कम से कम 100 निजी अस्पतालों के बेड अपने नियंत्रण में लेने का आदेश दिया है ताकि कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बिस्तर मुहैया कराए जा सकें। हालांकि इसके बाद भी लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है।
webdunia
कर्मचारियों की कमी
 
अस्पतालों में सिर्फ बिस्तरों की ही कमी नहीं है। 16 मई को मुंबई की म्युनिसिपल अथॉरिटी ने कहा कि उसके पास कोविड-19 के गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त कर्मचारी नहीं हैं। नतीजा यह हुआ है कि रेसिडेंट डॉक्टरों को आराम के लिए केंद्र सरकार से निर्धारित समय से भी कम समय मिल रहा है।
 
कुछ डॉक्टरों ने रॉयटर्स को बताया कि वे पहले से ही बहुत सारे मरीजों का इलाज कर रहे हैं। कई बार उनके पास पर्याप्त सुरक्षा उपकरण भी नहीं होते और उन्हें खुद को संक्रमण के जोखिम में डाल कर दूसरों का इलाज करना पड़ रहा है। बीते हफ्तों में मुंबई, पश्चिमी गुजरात, आगरा और कोलकाता के अस्पतालों को आंशिक या पूरी तरह से बंद करना पड़ा, क्योंकि कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। केंद्र सरकार का कहना है कि अब तक किसी मेडिकल स्टाफ के वायरस से मौत होने की सूचना नहीं है।
 
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के 2,500 रेजिडेंट डॉक्टरों के संघ के प्रमुख डॉ. आदर्श प्रताप सिंह का कहना है कि हमारे देश में स्वास्थ्य सेवाओं को कभी प्रमुखता नहीं दी गई। सरकार को अब सच्चाई का अहसास हो रहा है, मगर अब बहुत देर हो चुकी है। एम्स के डॉक्टरों ने पर्याप्त सुरक्षा उपकरणों की कमी को लेकर प्रदर्शन भी किया है। उन्होंने अपने वेतन का कुछ हिस्सा कोरोना वायरस फंड में दान करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील को भी सार्वजनिक रूप से ठुकरा दिया।
 
स्वास्थ्य मामले के कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि भारत ने स्वास्थ्य सेवाओं पर बहुत कम निवेश किया है। भारत सरकार अपनी जीडीपी का महज 1.5 फीसदी हिस्सा स्वास्थ्य सेवा पर खर्च करती है। 1980 के दशक में तो यह महज 1.3 फीसदी था और 5 साल पहले 1.3 फीसदी।
 
इस साल नरेन्द्र मोदी की सरकार ने स्वास्थ्य बजट को 6 फीसदी बढ़ा दिया। हालांकि इसके बावजूद यह सरकार के अपने ही लक्ष्य से काफी पीछे है। ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के मुताबिक सरकार ने स्वास्थ्य सेवा पर खर्च 2025 तक जीडीपी का 2.50 फीसदी करने की बात कही थी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मरीजों की तादाद लगातार तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में अब अस्पताल में बिस्तरों की कमी का मामला उठ रहा है।
 
एनआर/एमजे (रॉयटर्स)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'मेक इन इंडिया' को कितना फायदा मिल सकता है चीन के नुकसान का