जन्म कुंडली के कुछ खास योग दिलाते हैं अचानक धन। आइए जानें कि क्या आपकी कुंडली में हैं अनायास धन प्राप्ति के यह 15 योग... 
 
									
			
			 
 			
 
 			
					
			        							
								
																	
									
										
								
																	
	* लग्नेश द्वितीय भाव में तथा द्वितीयेश लाभ भाव में हो।
	 
	* चंद्रमा से तीसरे, छठे, दसवें, ग्यारहवें स्थानों में शुभ ग्रह हों।
	 
 
									
										
								
																	
	* पंचम भाव में चंद्र एवं मंगल दोनों हों तथा पंचम भाव पर शुक्र की दृष्टि हो।
 
									
											
									
			        							
								
																	
	* चंद्र व मंगल एकसाथ हों, धनेश व लाभेश एकसाथ चतुर्थ भाव में हों तथा चतुर्थेश शुभ स्थान में शुभ दृष्ट हो।
	 
 
									
											
								
								
								
								
								
								
										
			        							
								
																	
	* द्वितीय भाव में मंगल तथा गुरु की युति हो।
 
									
										
										
								
																	
	* धनेश अष्टम भाव में तथा अष्टमेश धन भाव में हो।
	 
	* पंचम भाव में बुध हो तथा लाभ भाव में चंद्र-मंगल की युति हो।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	* गुरु नवमेश होकर अष्टम भाव में हो।
	 
	* वृश्चिक लग्न कुंडली में नवम भाव में चंद्र व बृहस्पति की युति हो।
 
									
										
										
								
																	
	* मीन लग्न कुंडली में पंचम भाव में गुरु-चंद्र की युति हो।
	 
	* कुंभ लग्न कुंडली में गुरु व राहु की युति लाभ भाव में हो।
	 
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	* चंद्र, मंगल, शुक्र तीनों मिथुन राशि में दूसरे भाव में हों।
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	* कन्या लग्न कुंडली में दूसरे भाव में शुक्र व केतु हो।
	 
	* तुला लग्न कुंडली में लग्न में सूर्य-चंद्र तथा नवम में राहु हो।
	 
 
									
			                     
							
							
			        							
								
																	
	* मीन लग्न कुंडली में ग्यारहवें भाव में मंगल हो।