Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या आपकी कुंडली में है अनायास धन‍ प्राप्ति के यह 15 योग

Advertiesment
हमें फॉलो करें Dhan Yog in Kundali
जन्म कुंडली के कुछ खास योग दिलाते हैं अचानक धन। आइए जानें कि क्या आपकी कुंडली में हैं अनायास धन‍ प्राप्ति के यह 15 योग... 

* लग्नेश द्वितीय भाव में तथा द्वितीयेश लाभ भाव में हो।
 
* चंद्रमा से तीसरे, छठे, दसवें, ग्यारहवें स्थानों में शुभ ग्रह हों।
 
* पंचम भाव में चंद्र एवं मंगल दोनों हों तथा पंचम भाव पर शुक्र की दृष्टि हो।

* चंद्र व मंगल एकसाथ हों, धनेश व लाभेश एकसाथ चतुर्थ भाव में हों तथा चतुर्थेश शुभ स्थान में शुभ दृष्ट हो।
 
* द्वितीय भाव में मंगल तथा गुरु की युति हो।
webdunia
* धनेश अष्टम भाव में तथा अष्टमेश धन भाव में हो।
 
* पंचम भाव में बुध हो तथा लाभ भाव में चंद्र-मंगल की युति हो।

* गुरु नवमेश होकर अष्टम भाव में हो।
 
* वृश्चिक लग्न कुंडली में नवम भाव में चंद्र व बृहस्पति की युति हो।
webdunia
* मीन लग्न कुंडली में पंचम भाव में गुरु-चंद्र की युति हो।
 
* कुंभ लग्न कुंडली में गुरु व राहु की युति लाभ भाव में हो।
 
* चंद्र, मंगल, शुक्र तीनों मिथुन राशि में दूसरे भाव में हों।

* कन्या लग्न कुंडली में दूसरे भाव में शुक्र व केतु हो।
 
* तुला लग्न कुंडली में लग्न में सूर्य-चंद्र तथा नवम में राहु हो।
 
* मीन लग्न कुंडली में ग्यारहवें भाव में मंगल हो। 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेल के 12 अचूक टोटके, आजमाएं...