Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मल्लिका

स्टाइल आइकॉन

Advertiesment
हमें फॉलो करें मल्लिका

शैफाली शर्मा

ND
मल्लिका, जब भी यह नाम आता है सबके दिमाग में सिर्फ मल्लिका शेरावत का हॉट लुक आता है, लेकिन मुझसे कोई पूछे मल्लिका के बारे में तो मेरे दिमाग में सबसे पहले बॉब कट और माथे पर बड़ी-सी बिंदी लगाए हुए उस मृगनयनी की छवि उभरती है, जो केवल सुंदरता की मूरत ही नहीं, बहुप्रतिभाशाली और समाजसेविका भी हैं, जिन्होंने केवल कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम में ही महारत हासिल नहीं की, बल्कि मॉडलिंग, फिल्में और थिएटर में भी अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे हैं

जी हाँ, मैं बात कर रही हूँ ख्यात विदूषी और नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई और प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की पुत्री मल्लिका साराभाई की, जिन्होंने मात्र पंद्रह वर्ष की उम्र में फिल्मों में पदार्पण किया। उन्होंने पीटर ब्रुक की फिल्म ‘द महाभार’ में द्रोपदी का रोल किया था। यही नहीं, अपने अभिनय के कारण उन्हें ‘फ्रेंच पाम ड’ पुरस्कार भी मिला है।

वे जीवन के हर रंग को भरपूर जी रही हैं, फिर चाहे नृत्य हो या अभिनय, चाहे रंगमंच हो या जीवन के रंगमंच पर हार चुके लोगों में उत्साह जगाना। 'दर्पण' संस्था के जरिये दुनिया के अनेक मुल्कों में कलात्मक पैठ बनाने वाली यह नृत्यांगना अब तक ढाई हजार स्वयंसेवकों की फौज तैयार कर चुकी हैं।
  ख्यात विदूषी और नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई और प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की पुत्री मल्लिका साराभाई की, जिन्होंने मात्र पंद्रह वर्ष की उम्र में फिल्मों में पदार्पण किया। उन्होंने पीटर ब्रुक की फिल्म ‘द महाभारत’ में द्रोपदी का रोल किया था।      


हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपनी खास स्टाइल और लाइफ स्टाइल की वजह से जाने जाते हैं। मल्लिका साराभाई उनमें से एक हैं। भारतीय संस्कृति में रची बसी मल्लिका दुनियाभर में अपनी कला का जादू बिखेरती आधुनिक नारी की पूर्ण छवि को आत्मसात करती हैं। क्या आप जानते हैं कि उन्होंने भरतनाट्यम और कुचिपुड़ी दोनों में इतनी महारत हासिल की है कि कुछ आइटम तो विश्व में अकेले वे ही कर सकती हैं।

अपनी बुलंद आवाज और सुंदर छवि की वजह से सिर्फ नृत्य ही नहीं, रंगमंच पर भी अपनी कला का जादू बिखेरने वाली मल्लिका एक मॉडल, एक नृत्यांगना, एक अभिनेत्री ही नहीं, एक सफल समाजसेविका भी हैं।

हमारे देश में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल के कारण लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। मल्लिका भी उन्हीं लोगों में से एक है। मेरे लिए तो है मेरी स्टाइल आइकॉन। आपका स्टाइल आइकॉन कौन है?

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi