भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही मध्यप्रदेश में बड़े नेताओं के बीच सियासी जुबानी जंग तेज होती जा रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पिटा हुआ मोहरा बताते हुए कहा कि शिवराज सिंह पर अब उनकी ही पार्टी भरोसा नहीं करती।
अजय सिंह ने शिवराज को सलाह देते हुए कहा कि शिवराज को भी सोचना चाहिए इतने साल मुख्यमंत्री रह लिए अब मोदी जी से कहकर राज्यपाल बना जाना चाहिए ताकि उनका सम्मान बना रहें। इसके साथ ही शिवराज को चुनौती देते हुए कहा कि दिग्विजय के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं। इसके साथ ही अजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भगौड़ा नेता करार दिया।
भोपाल से नरेंद्र तोमर के चुनाव लड़ने की अटकलों पर तंज कसते हुए अजय सिंह ने कहा कि
दिग्विजय सिंह ने खुद बोला हैं कि नरेंद्र मोदी खुद आकर चुनाव लड़ें नरेंद्र तोमर से काम नही चलेगा।
वहीं खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ने को तैयार हैं लेकिन उनकी प्राथमिकता सतना सीट है और उन्होंने पार्टी के सामने सतना से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई, वहीं सीधी मेरा गृह जिला है। पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ लेंगे।