भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और भाई राहुल गांधी को देश को प्रधानमंत्री बनाने के लिए इस वक्त प्रियंका उत्तर प्रदेश में गंगा यात्रा कर रही है। पूरे देश में इस यात्रा के चर्च है। वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कमलनाथ कैबिनेट में जनसंपर्क मंत्री भी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए धर्मिक यात्रा कर रहे हैं।
पीसी शर्मा लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मध्यप्रदेश के के मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर रहे है। अब तक उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, मंदसौर के पशुपति नाथ मंदिर और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर के दर्शन करने वाले पीसी शर्मा कहते हैं कि उनका लक्ष्य राहुल गांधी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है, इसके लिए वो मंदिर जाकर भगवान से भी प्रार्थना कर रहे हैं।
वहीं पीसी शर्मा के मंदिरों के दर्शन करने को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह उनकी चुनावी भक्ति बताते हैं। शिवराज कहते हैं कि चुनाव के वक्त वोटरों को रिझाने के कुछ लोग मंदिर जाते हैं जबकि मंदिर जाना आस्था का विषय है इसे चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए।
शिवराज कहते हैं कि मंदिर जाने वाले रोज मंदिर जाते हैं, उनको कोई फर्क नहीं पड़ता। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास वर्तमान में सिर्फ तीन लोकसभा सीट है वहीं छब्बीस सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। सूबे में पंद्रह साल बाद सत्ता में वापस लौटने वाले कांग्रेस इस बार सूबे में अधिक से अधिक सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है।