Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विधायक अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें विधायक अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
, बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (18:26 IST)
अहमदाबाद। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल होकर विधायक बने अल्पेश ठाकोर ने अंतत: बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे ही दिया। इस तरह की अटकलें काफी लंबे समय से चल रही थीं कि ठाकोर कांग्रेस छोड़ सकते हैं।
 
अल्पेश गुजरात की राधनपुर सीट से विधायक हैं। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से अटकलें चल रही थीं कि ठाकोर भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन बीच में उन्होंने खुद ही इस बात से इंकार किया था कि वे भाजपा में नहीं जा रहे हैं।
 
अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ कि ठाकोर का अगला कदम क्या होगा, लेकिन समझा जा रहा है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। ठाकोर समुदाय में दखल रखने वाले अल्पेश यदि भाजपा में शामिल होते हैं तो पार्टी को लोकसभा चुनाव में फायदा हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए भारत में कितनी है हुवावेई के चार कैमरों वाले फोन की कीमत