Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल, पौड़ी से लड़ सकते हैं चुनाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीसी खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल, पौड़ी से लड़ सकते हैं चुनाव
देहरादून , शनिवार, 16 मार्च 2019 (15:14 IST)
देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता भुवन चंद्र खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में एक रैली के दौरान कांग्रेस में शामिल हो गए। राहुल ने कांग्रेस में खंडूरी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी।
 
ऐसी अटकलें हैं कि कांग्रेस मनीष खंडूरी को पौड़ी लोकसभा सीट से टिकट दे सकती है जिसका प्रतिनिधित्व उनके पिता कर रहे हैं।

मनीष के पिता की ईमानदारी, सच्चाई और कर्मठता की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि खंडूरी जी (मनीष) यहां बैठे हैं। उन्होंने मनीष को आगे बुलाया और जनता से उनका परिचय कराते हुए कहा, 'इनके पिता को तो आप अच्छी तरह से जानते ही हैं।'
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने मनीष के अपनी पार्टी में आने का कारण भी जनता से साझा किया और कहा कि अपनी पूरी जिंदगी सेना और देश की रक्षा के लिये देने वाले भुवनचंद्र खंडूरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केवल इसलिए संसद की रक्षा समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया क्योंकि उन्होंने सरकार से यह कहा था कि सेना के पास न तो उपयुक्त हथियार हैं और न ही उसकी तैयारी ठीक है।
 
गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सवाल उठाने वाले एक सच्चे देशभक्त को समिति के अध्यक्ष पद से हटा दिया। उन्होंने कहा कि मोदी तथा भाजपा में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है।
 
पूर्व मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत ने भी मनीष खंडूरी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि एक उम्रदराज नेता होने के नाते वह (मनीष) उनके लिए भतीजे के समान हैं और वह उन्हें आशीर्वाद देते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

असम में भाजपा को बड़ा झटका, सांसद राम प्रसाद शर्मा ने छोड़ी पार्टी