जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की दशा के लिए कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का जहर जो जम्मू-कश्मीर में घुला है वह इन तीनों दलों ने घोला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। वह रायपुर दोमाना विधानसभा क्षेत्र के डूमी गांव में भाजपा की विजय संकल्प रैली पहुंचे थे। रैली में पीएम मोदी ने भारत माता की जय के नारे से डोगरी में अपना उद्बोधन शुरू किया था।
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि डोगरों की धरती, माता वैष्णो देवी और बाबा जित्तो की इस वीर भूमि को इस चौकीदार का प्रणाम। जम्मू शौर्य की भूमि है, श्रम की धरती है, आप सभी मां भारती के रक्षक हैं। आप सभी आने वाली 11 अप्रैल को ईवीएम पर कमल के फूल के सामने वाला बटन दबाएंगे तो उसकी आवाज भीतर जमे आतंकियों और उनके साथियों में खलबली मचाएगी। सीमा पार भी उसकी गूंज सुनाई देगी।
नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं हैरान हूं कि देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के बीच आखिर कांग्रेस के साथियों को हो क्या गया है? समझ ही नहीं आता कि यह वही सरदार पटेल की कांग्रेस है जिसने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए दिन रात एक कर दिया था। मुझे समझ नहीं आता की यह वही कांग्रेस है जिसमें नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंदुस्तान की कल्पना की थी।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस, पीडीपी और नेकां के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि किसी भी देशवासी को कांग्रेस, पीडीपी और नेकां की बातें कैसे मंजूर हो सकती हैं, जिनकी वजह से तालियां पाकिस्तान में बजें। उन्होंने कहा कि नेकां के एक नेता ने भारत के खिलाफ बहुत गलत बोला है और वह पाकिस्तान की जय-जयकार कर रहे हैं। कांग्रेस उनसे हाथ मिलाए हुए हैं।
मोदी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस का हाथ ऐसे ही लोगों के लिए है क्या? जो भारत के खिलाफ बोलें और पाक की जय-जयकार करें। इनको भारत माता की जय कहने में समस्या है। इनको कंधे पर बैठाए हुए हैं, आतंकवाद की जय कहने वालों की जय कह रहे हैं।
मोदी ने कहा कि आज आतंकी और उनके आका दुवाएं मांग रहे हैं कि कुछ भी हो जाए चौकीदार से छुटकारा मिले और महामिलावटी आकर दिल्ली में बैठ जाएं। वे बोले कि सीमा पार आतंकियों की फैक्ट्री चलाने वाले आज खौफ में हैं। डर के साए में जी रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत को दहलाने के लिए सीमा पार से आने वाले आतंकी भी 100 बार सोच रहे हैं।
उनका कहना था कि मोदी विरोध की जिद में कांग्रेस को देश का भला दिखना ही बंद हो गया है। पूरा देश एक सुर में बात कर रहा है मगर यह कांग्रेस अलग सुर में बोल रही है। बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उसके बाद कांग्रेस और जम्मू कश्मीर पर राज करने वाली पार्टियां ऐसी बातें कर रही हैं, जो गांव का अनपढ़ व्यक्ति भी कभी स्वीकार नहीं करेगा।
मोदी वापस जाओ : इससे पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार देर रात अखनूर में डूमी में बाईपास रोड पर प्रधानमंत्री की सभा स्थल के समीप व एमएएम कॉलेज गेट के बाहर व अन्य प्रमुख स्थानों पर ‘चोकीदार चोर है वापस जाओ मोदी’ के नारे लिखकर विरोध प्रदर्शन किया।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व जम्मू कश्मीर प्रभारी श्री अंकुश भटनागर व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष रकीक खान ने मोदी सरकार के झूठे वादों के खिलाफ व पिछले 5 वर्षों में 2 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं देने, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने, पेट्रोल डीजल के दाम 40 और 30 तक कम नहीं करने, 15 लाख रुपए खाते में आने का झूठा वादा, देश की जनता के साथ धोखा दिए जाने का आरोप लगाया है।