Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'पीएम नरेन्द्र मोदी' की स्क्रीनिंग पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

Advertiesment
हमें फॉलो करें PM Narendra Modi
नई दिल्ली , बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (15:20 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक की स्क्रीनिंग पर चुनाव आचार संहिता लागू होने का हवाला देते हुए रोक लगा दी है।

आयोग ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि चुनाव के दौरान ऐसी किसी फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी जा सकती है जो किसी राजनीतिक दल या राजनेता के चुनावी हितों का पोषण करती हो।
 
उल्लेखनीय है कि इस फिल्म को 11 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। इसके अलावा 17वीं लोकसभा के चुनाव के लिए सात चरण में होने वाले पहले चरण का मतदान भी 11 अप्रैल को ही है।
 
माकपा सहित अन्य विपक्षी दलों की शिकायत पर आयोग ने इसके प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी। शिकायत में कहा गया है कि मोदी पर आधारित बायोपिक को चुनाव के दौरान प्रदर्शित करने का मकसद भाजपा को चुनावी फायदा पहुंचाना है। इसलिए चुनाव के दौरान इसके प्रदर्शन की अनुमति देने से चुनाव आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, GPF पर 8 प्रतिशत का ब्याज बरकरार रखा