इटावा। सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सेवानिवृत्त आईएएस अफसर हीरालाल त्रिवेदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
त्रिवेदी ने रविवार को इटावा में कहा कि मोदी और भाजपा की नीतियां जनविरोधी हैं और वे इसके विरोध में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।
सपाक्स पार्टी अध्यक्ष त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने जनता के खिलाफ काम किया है और देश में जनता उनसे नाराज है। सपाक्स पार्टी जातिगत आरक्षण का विरोध करती है और कई मुद्दों पर सरकारी नीतियों से सहमत नहीं है तथा उनकी पार्टी उत्तरप्रदेश में 15 और अन्य राज्यों में 45 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
इससे पहले इस तरह की भी खबरें थी कि त्रिवेदी भोपाल में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। (वार्ता/वेबदुनिया)