Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हम सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कौनसी होगी कमल हासन की सीट...

हमें फॉलो करें हम सभी 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, कौनसी होगी कमल हासन की सीट...
, गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019 (17:38 IST)
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता और मक्काल निधि मैयम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
 
फिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कहा कि हम किसी भी दागी और भ्रष्ट समूह से नहीं जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी तमिलनाडु और पुडुचेरी की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। यह पूछे जाने पर कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे, हासन ने कहा कि मैं अभी इस समय इस बारे में कुछ भी नहीं बता सकता कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा।
 
हालांकि एएनआई के इस ट्‍वीट के बाद लोगों ने कमल हासन पर जमकर कटाक्ष किए। पीके सुरेन्द्रन नामक ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि आपको अरब सागर से चुनाव लड़ना चाहिए। आपके लिए यही सही जगह है।
 
एक अन्य ट्‍विटर हैंडल से लिखा गया कि हासन तमिलनाडु के केजरीवाल हैं। उन्होंने जो कहा था, वे ठीक उसके उलट कर रहे हैं। राधेश्वर शर्मा नामक हैंडल से लिखा गया कि लगे रहो, मोदी एक दुश्मन अनेक। एक अन्य व्यक्ति ने सलाह दी कि हासन को चेन्नई की दक्षिण सीट से चुनाव लड़ना चाहिए, ताकि उन्हें वास्तविकता का अहसास हो सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या ॐ बोलने पर वाकई झरने का पानी फव्वारा बनकर ऊपर आता है...जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच...