Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना इजाजत रोड शो करने पर गौतम गंभीर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश

हमें फॉलो करें बिना इजाजत रोड शो करने पर गौतम गंभीर के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
, शनिवार, 27 अप्रैल 2019 (21:39 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बिना अनुमति रोड शो आयोजित करने के मामले में पूर्व क्रिकेटर तथा पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार गौतम गंभीर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
 
गंभीर ने 25 अप्रैल को जंगपुरा इलाके में एक रोड शो का आयोजन किया था जिसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग की अनुमति नहीं ली थी। आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है तथा दिल्ली पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।
 
भाजपा ने मौजूदा सांसद महेश गिरि के स्थान पर गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है। उम्मीदवार बनने के बाद से ही वे विवादों में घिरते जा रहे हैं। इस सीट से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने उन पर 2 जगह से मतदाता सूची में होने और यह बात नामांकन के समय छिपाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दिल्ली की सभी 7 सीटों पर 12 मई को मतदान होना है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL Live Cricket RRvsSRH : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद मैच का ताजा हाल