चेन्नई। तमिलनाडु में 18 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ राज्य की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) सत्यव्रत साहू ने रविवार को यह जानकारी दी।
साहू ने यहां संवाददताओं को बताया कि राज्य में 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय में लंबित चुनाव याचिकाओं के मद्देनजर तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव नहीं होंगे।
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु में 18 अप्रैल को राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे और उसी दिन 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होंगे। चुनाव नतीजों की घोषणा 23 मई को होगी।