Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनाव परिणामों में लगता 2 से 3 दिन का समय, EVM ने बदला मतगणना का भाग्य

हमें फॉलो करें चुनाव परिणामों में लगता 2 से 3 दिन का समय, EVM ने बदला मतगणना का भाग्य
, बुधवार, 22 मई 2019 (21:55 IST)
लखनऊ। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के इस्तेमाल से न सिर्फ मतदान और मतगणना में लगने वाला समय कम हुआ है, मतगणना के मौके पर आमतौर पर दिखाई देने वाला जोश एवं रोमांच भी सिमट-सा गया है। जरा अपनी यादों की किताब के पुराने पन्ने पलटिए और और करीब 2 दशक पहले तक के मतगणना स्थल के बाहर के नजारे याद कीजिए, जब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें नहीं आई थीं और न ही चुनाव आयोग का इतना खौफ था।
 
इस लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाली नई पीढ़ी 2 से 3 दिन तक चलने वाली मतगणना के रोमांच से महरूम रह गई।
 
उत्तरप्रदेश के निदेशक सूचना अधिकारी और मतपत्रों से मतगणना कराने का अनुभव रखने वाले आईएएस अधिकारी शिशिर बताते है कि ‘तब, पहले मतपेटियां खुलती थीं, मेजों पर बैलेट पेपर पलटे जाते थे, उनकी गडि्डयां बनती थीं और इसके बाद 1-1 बैलेट पेपर की गिनती होती थी। 
 
विवादित मतपत्रों की जांच माइक्रोस्कोप से होती थी लेकिन अगर फिर भी इसमें कोई विवाद हो जाता था तो फिर मत अवैध घोषित कर दिया जाता था। उन्होंने कहा कि पहले लोकसभा चुनाव में 2 से 3 दिन और नगर निगम चुनाव में 3 दिन से ज्यादा का समय लगता था।
 
राजनीतिक विश्लेषक राजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि उन दिनों 3-3 दिन तक मतगणना का काम होता था और प्रत्येक राउंड के बाद कौनसा प्रत्याशी कितने वोट से आगे है, इसकी घोषणा होती थी और स्थिति हर कुछ घंटे में बदलती रहती थी। चुनाव परिणाम आने पर 'होली' के त्यौहार सा नजारा होता था।’
 
द्विवेदी कहते है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से पूरे देश में एक साथ चुनाव वर्ष 2004 से आरंभ हुआ था। इससे पहले 1998 से 2001 के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में कुछ क्षेत्रों में ट्रायल बेसिस पर EVM को आजमाया गया था।
 
पहली बार मतदान करने वाले छात्र शिखर सिन्हा कहते है कि इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है, अपने घरवालों से सुना जरूर है कि चुनाव परिणाम आने में 2 से 3 दिन लगते थे। अब तो फटाफट का जमाना है। ईवीएम से समय बचता है और एक ही दिन में सारा हो हल्ला खत्म हो जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोकसभा चुनाव में EVM से खुलेगा 724 महिला प्रत्याशियों के चुनावी भाग्य का फैसला