मंदसौर। मालवा की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट नीमच-मंदसौर पर चुनावी घमासान जारी है। एक तरफ भाजपा जहां कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ के यहां पड़े छापों में राहुल गांधी की करीबी और इस संसदीय सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन का नाम उछाल रही है तो मीनाक्षी नटराजन ने अष्टमी के दिन मालवा की वैष्णो देवी भादवा माता में मत्था टक्कर अपनी पद यात्रा शुरू की।
मीनाक्षी नटराजन जहां सॉफ्ट हिंदुत्व के हथियार से भाजपा को मात देने में लगी है वहीं भाजपा नटराजन को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेरने की कोशिश में है। कुल मिलाकर जमीन पर आम जनता से जुड़े मुद्दे गायब है।
भाजपा ने नटराजन की इस यात्रा को चुनावी नौटंकी करार दिया और कहा की वोट के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। दूसरी कांग्रेस ने कहा कि भाजपा जैसा सोचती है उसे दूसरो की नियत भी वैसी ही लगती है।
मैडम नटराजन ने मां भादवा का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जबकि नटराजन ने शनिवार का मौनव्रत होने के चलते इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा।