Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रियंका ने वाराणसी में किया रोड शो, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा

हमें फॉलो करें प्रियंका ने वाराणसी में किया रोड शो, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा
, बुधवार, 15 मई 2019 (23:20 IST)
वाराणसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र में रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी अजय राय के लिए वोट मांगे। इसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
 
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच काशी हिन्दू विश्वविद्याल (बीएचयू) के मुख्य द्वार स्थित भारत रत्न पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद वहां मौजूद जनसमूह को हाथ जोड़कर प्रणाम करने के बाद रोड शो की शुरुआत की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह भव्य स्वागत किया। 
 
लंका, असि, भैदनी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा होते हुए गोदौलिया चौराहे पर करीब साढ़े नौ बजे उनका रोड शो समाप्त हुआ। उसके बाद उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। 
 
प्रियंका को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपने मकान की छतों एवं बरामदे में खड़े थे। कई जगहों पर लोगों ने उन पर गुलाब बरसाकर उनका स्वागत किया। 
 
भदैनी में उन्होंने गाड़ी से उतरकर संतों का आशीर्वाद लिया। संतों ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। सोनारा पुरा तिराहे मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उन्हें शॉल भेंट किया। यहां पर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लोगों पर उन्होंने अपनी गाड़ी से फूल बरसाया। रास्ते में एक युवक बेहोश हो गया जिसे देखकर वे गाड़ी से उतर गईं और उसे दूसरी गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।
 
रोड शो में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेंद्रसिंह बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश एवं राजीव शुक्ला, प्रत्याशी अजय राय समेत कई नेता मौजूद थे।
 
प्रियंका का रोड शो जिस स्थान से स्थान शुरू हुआ, उसी जगह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अप्रैल को दशाश्वमेध घाट तक करीब 7 किलोमीटर लंबा ‘भव्य रोड शो’ किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर Facebook की वन स्ट्राइक पॉलिसी, उल्लंघन करने पर बैन हो जाएगा अकाउंट