Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 10 April 2025
webdunia

राहुल गांधी की पीएम मोदी को चुनौती, 15 मिनट की बहस के बाद जनता को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rahul Gandhi
, मंगलवार, 14 मई 2019 (21:28 IST)
खंडवा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राफेल और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि 15 मिनट की बहस के बाद प्रधानमंत्री देश की जनता को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।
 
खंडवा में चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले चुनाव में अक्सर भ्रष्टाचार की बात करते थे। खुली चुनौती है, कहीं भी मुझसे भ्रष्टाचार पर चर्चा कर लें। मैं सिर्फ 15 मिनट बोलूंगा और तीन-चार सवाल पूछूंगा…. राफेल घोटाले पर, आपकी चौकीदारी पर। गारंटी देता हूं कि नरेन्द्र मोदी देश की जनता को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। 
webdunia
उन्होंने कहा कि 56 इंच के सीने वाला चौकीदार (डिबेट से) डरता है, सामने नहीं खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि मगर इस पर कार्रवाई होगी, देश को पता लगेगा कि नरेन्द्र मोदी और अनिल अंबानी ने मिलकर देश की वायुसेना के 30,000 करोड़ रुपए चोरी किए हैं। 
 
खंडवा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के बीच मुख्य मुकाबला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

डिप्टी सीईओ और सीएफओ के बाद अब जेट एयरवेज के सीईओ विनय दुबे ने भी दिया इस्तीफा