Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

लोकसभा चुनाव 2019 : अमरोहा से राशिद अल्वी की जगह सचिन कांग्रेस प्रत्याशी, लखनऊ से लड़ सकते हैं जितिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rashid Alvi
, सोमवार, 25 मार्च 2019 (15:04 IST)
नई दिल्ली/ लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश की अमरोहा संसदीय सीट से राशिद अल्वी के स्थान पर सचिन चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को पार्टी लखनऊ संसदीय सीट से मैदान में उतार सकती है।
 
पार्टी सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि अल्वी ने पार्टी आलाकमान से कहा था कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं जिसके बाद चौधरी को अमरोहा से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया गया। इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद को लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा सीट के स्थान पर अब लखनऊ से कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
 
पार्टी के एक नेता ने बताया कि प्रसाद को पार्टी ने धौरहरा से प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपनी सीट बदलने का आग्रह किया था। इससे पहले चर्चा थी कि सीट न बदले जाने के कारण जितिन प्रसाद नाराज हैं और वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेट एयरवेज मामले में कर्जदाताओं-कर्जदारों की बातचीत से निकल सकते हैं बेहतर परिणाम