Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

...तो 40 हजार के पार हो जाएगा सेंसेक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lok Sabha Elections 2019
, बुधवार, 22 मई 2019 (19:38 IST)
नई दिल्ली। आम चुनाव के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के परिणाम एक्जिट पोल के अनुरूप रहने पर शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी आ सकती है और इस दौरान सेंसेक्स के 40 हजार अंक और निफ्टी के 12 हजार अंक के पार पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
 
विश्लेषकों का कहना है कि एक्जिट पोल में केन्द्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को पूर्ण बहुमत मिलने और नरेन्द्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने का अनुमान जताया गया था। इसके बाद सेंसेक्स में करीब 1400 अंकों का उछाल आया था और निवेशकों को पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हुई थी।
 
बाजार अध्ययन करने वाली कंपनी ट्रेडिंग बेल्स के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित गुप्ता ने कहा है कि एक्जिट पोल के अनुरूप चुनाव परिणाम आने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 40 हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 12 हजार अंक के पार जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि चुनाव परिणाम इसके अनुरूप नहीं आया तो निफ्टी 11500 अंक तक फिसल सकता है। सेंसेक्स भी 37100 अंक के स्तर तक लुढ़क सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाक-चौबंद कानून व्यवस्था के बीच देशभर में लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना