Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आडवाणी पर राहुल के बयान से सुषमा नाराज, इस तरह जताया ऐतराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें आडवाणी पर राहुल के बयान से सुषमा नाराज, इस तरह जताया ऐतराज
नई दिल्ली , शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (10:00 IST)
नई दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज खासी नाराज नजर आ रही हैं। 
 
सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि राहुल जी, अडवाणी जी हमारे पिता तुल्य हैं। आपके बयान ने हमें बहुत आहत किया है। कृपया भाषा की मर्यादा रखने की कोशिश करें।

हाल ही में आडवाणी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि बीजेपी ने अपने राजनीतिक विरोधियों को कभी राष्ट्र विरोधी नहीं माना। इस ब्लॉग के सामने आने के बाद से ही विपक्ष पीएम मोदी पर हमलावर है।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी जी के गुरु कौन हैं। आडवाणी जी। शिष्य गुरु के सामने हाथ भी नहीं जोड़ता। स्टेज से उठा कर फेंक दिया आडवाणी जी को। जूता मार के आडवाणी जी को उतारा स्टेज से और हिन्दू धर्म की बात करते हैं।
 
webdunia
गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2019 के रण में गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी के स्थान पर अमित शाह को टिकट दिया है। इस फैसले के बाद से ही भाजपा और मोदी कांग्रेस के निशाने पर है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका का बड़ा फैसला, अब 65 हजार से ज्यादा लोगों को नहीं मिलेगा H1B वीजा