Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भाजपा विधायक को महंगा पड़ा टी शर्ट बांटना, वायरल हुआ वीडियो

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP legislator
, रविवार, 12 मई 2019 (12:23 IST)
बलिया। उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के बैरिया से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध बगैर अनुमति सभा करने और मतदाताओं को प्रलोभन देकर टी शर्ट वितरित करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
बैरिया के उपजिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बताया कि रविवार को एक वायरल वीडियो से पता चला कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने गत 9 मई की रात रेवती क्षेत्र में बगैर प्रशासनिक अनुमति के चुनावी सभा आयोजित की और उपस्थित लोगों को टी शर्ट वितरित की।
 
उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कराई गई जिसमें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सही पाया गया। इस मामले में बैरिया क्षेत्र के उड़नदस्ता मजिस्ट्रेट विजयशंकर राय की शिकायत पर शनिवार देर रात रेवती थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 171 बी, 171 ई व 188 के अंतर्गत बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह तथा 3 अन्य नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अरविंद केजरीवाल बोले, नफरत और जहर फैलाने वालों को न दें वोट