Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओवैसी का ख्‍वाब, हिजाब वाली महिला बने भारत की PM

Advertiesment
हमें फॉलो करें owaisi

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (09:40 IST)
asaduddin owaisi news in hindi : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के किशनगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका ख्वाब है कि हिजाब वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बने।
AIMIM ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से अख्तरूल इमान को अपना उम्मीदवार बनाया है। ओवैसी ने अख्तरूल के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और क्षेत्र की जनता से उन्हें वोट देने की अपील कर रहे हैं।
 
इस दौरान ओवैसी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हम नकाब, हिजाब और चादर नहीं छोड़ेंगे। उनका ख्वाब है कि हिजाब वाली महिला ही भारत की प्रधानमंत्री बने। 
 
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने हमारी मां-बहनों के सिर से हिजाब हटाने की जब कोशिश की तब यहां के सांसद मो. जावेद ने कुछ नहीं कहा। लेकिन हम इसका विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे। हमने कह दिया है कि हम हिजाब, नकाब और चादर छोड़ने वाले नहीं हैं।
2009 से ही इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। 2019 में यहां से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने जदयू के सैयद महमूद अशरफ को लगभग 35 हजार वोटों से हराया था। 1967 में पीएसपी के लखनलाल कपूर को छोड़कर यहां से मुस्लिम ही चुनाव जीते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि किशनगंज से एनडीए ने जेडीयू के मुजाहिद आलम को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं महागठबंधन से कांग्रेस के निवर्तमान सांसद मोहम्मद जावेद प्रत्याशी हैं। किशनगंज में मुकाबला त्रिकोणीय दिख रहा है। यहां दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है। 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।  
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी के कन्नौज से चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव, कटेगा लालू के दामाद का टिकट