Muradabad loksabha election : उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एवं पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह (kunwar sarvesh singh) का शनिवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया। वे 72 वर्ष के थे। सर्वेश कुमार सिंह के निधन के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या मुरादाबाद में फिर चुनाव होंगे।
उल्लेखनीय है कि इस सीट पर सर्वेश कुमार सिंह का मुकाबला सपा की रूची वीरा से था। यहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान हो चुका है। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के एक दिन बाद ही भाजपा उम्मीदवार का निधन हो गया।
अगर, नामांकन के बाद और मतदान से पहले किसी प्रत्याशी का निधन हुआ है तो चुनाव रद्द कर उस सीट पर चुनाव की नई तारीख तय की जाती है और फिर से वोटिंग होती है। अगर किसी पार्टी ने किसी सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया, लेकिन उसके नामांकन करने से पहले ही उसका निधन हो गया तो पार्टी उस सीट से नया उम्मीदवार घोषित कर सकती है। यहां मतदान हो चुका है।
बताया जा रहा है कि मुरादाबाद में चुनाव रद्द होंगे या नहीं इसका फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद ही होगा। अगर सपा नेता रूची वीरा चुनाव जीत जाती है तो वे यहां की सांसद होंगी। लेकिन सर्वेश कुमार सिंह के चुनाव जीतने पर यहां दोबारा चुनाव कराए जाएंगे।
2009 में कुंवर सर्वेश ने पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे। 2014 में भाजपा ने एक बार फिर उन्हें मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया। इस बार वे चुनाव जीतने में सफल रहे। 2019 में समाजवादी पार्टी के डॉक्टर एस टी हसन से पराजित हो गए थे।
कुंवर सर्वेश मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक भी रह चुके थे। उनके पिता रामपाल सिंह 1984 में कांग्रेस से अमरोहा से सांसद चुने गए थे।
Edited by : Nrapendra Gupta