Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना चुनाव लड़े BJP ने सूरत लोकसभा सीट जीती, मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित

कांग्रेस कर रही है कोर्ट जाने की तैयारी

हमें फॉलो करें Mukesh Dalal

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अहमदाबाद , सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (16:50 IST)
Mukesh Dalal elected unopposed: गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभानी का नामांकन पत्र रद्द हो गया है और बसपा समेत अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा पर्चा वापस लेने के बाद दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। इससे पहले मध्य प्रदेश के खजुराहो में सपा और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो गया था। हालांकि खजुराहो में चुनाव होगा। 
डमी उम्मीदवार का भी पर्चा रद्द : उल्लेखनीय है कि रविवार को निर्वाचन अधिकारी ने सूरत सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुम्भाणी का नामांकन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर में प्रथम दृष्टया विसंगति होने के बाद रद्द कर दिया था। कुम्भाणी का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी के वैकल्पिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करने वाले सुरेश पडसाला का नामांकन पत्र भी रद्द कर दिया था।
 
भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सूरत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पहला कमल भेंट किया है। मैं सूरत लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं।

अन्य सभी उम्मीदवारों ने पर्चा लिया वापस : सूरत में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद सभी निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना पर्चा वापस ले लिया। इसलिए भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी ने दलाल को निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र भी दे दिया है। 
निलेश दलाल के खिलाफ नामांकन दाखिल करने वाले जिन उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया है, उनमें सोहेल शेख (लॉग पार्टी), जयेश मेवाड़ा (ग्लोबल रिपब्लिक पार्टी), प्यारेलाल भारती (बसपा), भरत प्रजापति (निर्दलीय), अजीत सिंह उमट (निर्दलीय), रमेश बरैया (निर्दलीय) और किशोर डायनी (निर्दलीय ) हैं। 

कोर्ट जाने की तैयारी : कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि पार्टी सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही ह। उन्होंने कहा कि पार्टी की लीगल टीम इस पर गंभीरता से विचार कर रही है कि इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाए या फिर सुप्रीम कोर्ट में। उन्होंने कहा कि इस  मामले में पार्टी अंत तक लड़ाई लड़ेगी।
मप्र के खजुराहो में भी हुआ था पर्दा रद्द : उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट पर भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की संयुक्त उम्मीदवार मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया था। हालांकि खजुराहो सीट पर अन्य उम्मीदवार मैदान में हैं, इसलिए वहां निर्विरोध निर्वाचन संभव नहीं हो सका। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election : UP में सपा ने कन्नौज से तेज प्रताप यादव को बनाया उम्मीदवार