Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Lok Sabha Election 2024: मेरठ में अरुण गोविल के समर्थन में CM योगी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

'श्रीराम' को मेरठ से जिताकर संसद में भेजने की अपील

हमें फॉलो करें Lok Sabha Election 2024: मेरठ में अरुण गोविल के समर्थन में CM योगी का मेगा रोड शो, उमड़ा जनसैलाब

हिमा अग्रवाल

, मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (23:37 IST)
Road show of Arun Govil and Yogi Adityanath: मेरठ की जिन सड़कों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का रोड शो निकला, वे भगवा हो गईं। चारों तरफ एक गूंज सुनाई दे रही थी कि एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम, जय श्रीराम। जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मेरठ-हापुड़ लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार रामायण सीरियल के नायक रहे अरुण गोविल (Arun Govil) के प्रचार के लिए मेरठ आए थे, वहीं आज मौका था मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जयंती का।

 
'श्रीराम' को मेरठ से जिताकर संसद में भेजने की अपील : योगीजी ने अपने कार्यकाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद श्रीराम को उनके मंदिर में विराज कराया है। ऐसे रामभक्त आज मेरठ में रामायण सीरियल के 'श्रीराम' को मेरठ से जिताकर संसद भेजने की अपील करने जनता के पास पहुंचे।

 
400 पार में हमारा भी योगदान होगा : योगीजी के विश्वास और आग्रह को सर्वोपरि मानते हुए हुए उनके समर्थकों/ मतदाताओं ने योगीजी को 'जय श्रीराम' कहकर विश्वास दिलाया कि 400 पार में हमारा भी योगदान होगा। थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र की शारदा रोड पर सीएम योगीजी के साथ अरुण गोविल ने रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते हुए रोड शो किया। इस दौरान लोगों का हुजूम सड़कों पर नजर आया। सड़कों पर पैर रखने की जगह नहीं थी। जगह-जगह महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए जा रहे थे तो कहीं बैंड की मनमोहक धुन, बच्चे, बड़े-बूढ़े सभी योगीजी पर पुष्पवर्षा कर रहे थे।

 
अल्पसंख्यक समाज ने भी जोरदार अभिनंदन किया : इस रोड शो में बहुसंख्यकों के साथ शामिल अल्पसंख्यक समाज ने भी अपने मुखिया का जोरदार अभिनंदन किया। लगभग 1 घंटे के रोड शो में लोगों का प्यार सीएम को देगने के लिए मिला। जो उन्हें यह संदेश दे रहा था कि आप हमें सुरक्षा दीजिए, हम आपके नेतृत्व में मोदीजी को दिल्ली की कुर्सी देंगे। 
 
योगीजी की एक झलक पाने को उनके समर्थक आतुर नजर आए। कलाकार राम और अपने योगीजी की छवि को लोग मोबाइल में कैद कर रहे थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रियंका गांधी का PM मोदी पर पलटवार- मेरी मां का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान