Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस का PM मोदी से सवाल, बिहार से किया वादा क्यों भूल गए?

हमें फॉलो करें Jairam Ramesh

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (12:11 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार में जनसभा से पहले कांग्रेस ने भाजपा पर राज्य के लोगों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री मोदी विशेष राज्य का दर्जा देने के अपने वादे को क्यों भूल गए।
रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में कहा कि आज प्रधानमंत्री बिहार में हैं। उनसे आज के हमारे सवाल हैं। प्रधानमंत्री ने अपने वादे के अनुसार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? कोसी नदी से बाढ़ के रूप में हर साल आने वाली तबाही पर मोदी सरकार कब ध्यान देगी? प्रधानमंत्री ने जिन हवाईअड्डों का वादा किया था, उनका क्या हुआ?
 
उन्होंने कहा कि केंद्र में 10 साल और बिहार में लगभग 15 साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा सरकार ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया?
 
केंद्र की अपनी बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) रिपोर्ट के अनुसार, बिहार भारत का सबसे गरीब राज्य है। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य की 52 प्रतिशत आबादी की ठीक से स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा तक पहुंच नहीं है।
 
2013 में, रघुराम राजन समिति ने राज्य के आर्थिक पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए धन को हस्तांतरित करने के लिए एक नई पद्धति की सिफ़ारिश की थी जो विशेष श्रेणी के दर्जे (एससीएस) के बजाय बहु-आयामी सूचकांक पर आधारित है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी जी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे तब उन्होंने कई बार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 18 अगस्त, 2015 को पूर्णिया में एक हवाई अड्डे का वादा किया था। छह साल बीत चुके हैं, इस बीच नीतीश कुमार ने तीन बार यू-टर्न भी ले लिया, फिर भी उनकी सरकार ने अभी तक वादा पूरा नहीं किया है। मुजफ्फरपुर में, मोदी सरकार ने 2023 की दिवाली तक पूरी तरह से चालू हवाई अड्डे का वादा किया था। लेकिन आज, हवाई अड्डे पर एक भी फ्लाइट नहीं उतरती है। भागलपुर में बड़ी मुश्किल से प्रशासन ने हवाई अड्डे की सिर्फ प्रक्रिया शुरू की है। पिछले दस वर्षों से इन तीन हवाईअड्डे प्रोजेक्ट्स की उपेक्षा क्यों की गई?
 
रमेश ने सवाल किया कि 10 साल के बाद भी मोदी सरकार किस चीज का इंतजार कर रही है? बिहार की जनता को प्रधानमंत्री क्यों भूल गए?
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की 12वीं लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट