Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुरानी पेंशन योजना हमने नहीं छोड़ी, हमारे दिमाग में है : पी. चिदंबरम

हमें फॉलो करें P. Chidambaram

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (01:09 IST)
Congress statement regarding old pension scheme : कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 'पुरानी पेंशन योजना' (OPS) का उल्लेख नहीं होने को लेकर शुक्रवार को कहा कि इस विषय को उसने छोड़ा नहीं है और यह उसके दिमाग में है, लेकिन सरकार द्वारा एक समिति गठित किए जाने के कारण फिलहाल इसका जिक्र नहीं किया है।
पार्टी की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि सरकार द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस अपनी स्थिति स्पष्ट करेगी। चिदंबरम ने कहा, यह (ओपीएस घोषणा पत्र से) गायब नहीं है, यह हमारे दिमाग में है, लेकिन कृपया पिछले चार महीनों में हुए घटनाक्रम को याद रखें।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में क्यों भगदड़, बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़ने की क्या है वजह?
सरकार ने एनपीएस और ओपीएस की मांग की समीक्षा करने के संदर्भ में वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। एक दृष्टिकोण यह है कि जहां ओपीएस ने पेंशनभोगियों को लाभ पहुंचाया, वहीं एनपीएस ने इसे टिकाऊ बनाया।
ALSO READ: कांग्रेस को आयकर विभाग का नोटिस सभी राजनीतिक दलों के लिए चेतावनी : पी. चिदंबरम
उन्होंने कहा, अब वित्त सचिव के अधीन एक समिति नियुक्त की गई है इसलिए कोई रुख अपनाना जल्दबाजी होगा। कांग्रेस ने पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में ओपीएस को बहाल करने का वादा किया था। राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में इसे बहाल भी किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र में कांग्रेस को फिर झटका, कमलनाथ के करीबी और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना भाजपा में शामिल