Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

PM Modi Road Show: वाराणसी में मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़, वाहन में CM योगी भी सवार

हमें फॉलो करें PM Modi Road Show: वाराणसी में मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़, वाहन में CM योगी भी सवार
, सोमवार, 13 मई 2024 (19:48 IST)
PM Narendra Modi road show in Varanasi: लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी (Varanasi Lok Sabha seat) में नामांकन भरने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन पूर्व सोमवार यानी 13 मई को काशी विश्वनाथ की नगरी में रोड शो निकाला। इस रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ वाहन में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी सवार थे। मोदी 14 मई को काशी में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे।
पहले माल्यार्पण : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो शुरू करने से पहले पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के गेट चौराहे से रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में उनके समर्थक सड़क के दोनों ओर मौजूद रहे। ALSO READ: चीन मुद्दे पर जयशंकर बोले- नेहरू की गलतियों के लिए PM मोदी को जिम्मेदार ठहरा रही कांग्रेस
 
स्वागत के लिए मंच पर पहुंचे लोग : अस्सी मार्ग पर मोदी का स्वागत करने के लिए लोग मंच पर आ गए और बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद भीड़ को वापस रविदास गेट के पास भेजा गया। मोदी के वाहन के आगे महिलाओं का काफिला चल रहा था। सभी महिलाओं ने भगवा रंग की साड़ियां पहन रखी थीं। ALSO READ: Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

मोदी और सीएम योगी इस दौरान लगातार लोगों का अभिवादन स्वीकार करते रहे। रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। मंगलवार सुबह नरेन्द्र मोदी 11:40 बजे प्रधानमंत्री मोदी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आंध्र में विधायक ने मतदान केंद्र पर मतदाता को जड़ा थप्पड़, जानिए क्‍या है मामला...