Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बलिया में मतदान केंद्र पर बिगड़ी तबीयत, 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

हमें फॉलो करें बलिया में मतदान केंद्र पर बिगड़ी तबीयत, 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 1 जून 2024 (14:45 IST)
Ballia Loksabha election : लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश समेत 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मतदान केंद्र पर शनिवार को 70 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गई। ALSO READ: बंगाल में वोटिंग के दौरान बवाल, चुनाव आयोग को 4 घंटे में 1450 शिकायतें
 
सिकंदरपुर के उप जिलाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि चक बहुद्दीन गांव निवासी रामबचन चौहान (70) सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के अधीन सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के चक बहुद्दीन गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या-257 पर वोट डालने के लिए पहुंचे थे।
 
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर कतार में लगने से पहले ही अचानक तबीयत खराब होने के कारण वह बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि कतार में खड़े होने के बाद चौहान को चक्कर आने लगे और वे वहीं गिर पड़े। ALSO READ: हिमाचल में वोटिंग को लेकर उत्साह, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ वोट डालने पहुंची महिला
 
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से रामबचन के परिजनों को इसकी जानकारी दी। उनकी मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.31 फीसदी मतदान हो चुका है। बलिया लोकसभा सीट पर 38.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बंगाल में वोटिंग के दौरान बवाल, चुनाव आयोग को 4 घंटे में 1450 शिकायतें