पार्टी ने 28 अप्रैल को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने उसके अभियान गीत 'जेल का जवाब वोट से देंगे' पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, दिल्ली निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा था कि आप को गाने की सामग्री को संशोधित करने के लिए कहा गया है क्योंकि इसने निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों और विज्ञापन संहिता का उल्लंघन किया है।सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं!
— Office of Dilip Pandey (@dilipkpandeyofc) May 3, 2024
“जेल का जवाब वोट से” महज़ AAP का कैंपेन सॉंग ही नहीं है बल्कि देश के आम आदमी के मन में चल रहे मनोभाव का सार रूप है।
इसीलिए आख़िर में सच की जीत हुई और चुनाव आयोग ने कैंपेन सॉंग को चुनाव में इस्तेमाल करने की मंज़ूरी दी।
सत्यमेव जयते! pic.twitter.com/xd7EAUKq0a