EC ने ली पांडियन के हेलीकॉप्टर की तलाशी, नहीं मिली कोई आपत्तिजनक सामग्री
पांडियन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी
EC took Lee V.K. Pandian: निर्वाचन (EC) आयोग के 5 सदस्यीय दल ने शुक्रवार को ओडिशा के नवरंगपुर में वी.के. पांडियन (V.K. Pandian) के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। यह तलाशी तब हुई, जब सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (BJD)के वरिष्ठ नेता पांडियन का हेलीकॉप्टर उमरकोटे पहुंचा।
पांडियन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी : पांडियन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी भी हैं। निर्वाचन आयोग के इस जांच दल में निर्वाचन अधिकारी, स्थानीय प्रखंड विकास अधिकारी, एक पुलिस अधिकारी एवं एक मजिस्ट्रेट शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि यह तलाशी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ली गई।
पांडियन एक जनसभा को संबोधित करने के लिए उमरकोटे पहुंचे थे। उनका नबरंगपुर लोकसभा सीट के झारिगाम और डाबुगाम विधानसभा क्षेत्रों में भी जाने का कार्यक्रम है, जहां 13 मई को ब्रह्मपुर, कोरापुट और कालाहांडी के साथ साथ मतदान होगा। निर्वाचन आयोग द्वारा ली गई इस तलाशी पर अब तक न तो पांडियन और न ही बीजद ने कोई प्रतिक्रिया दी है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta