Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

EC ने दिए पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

इस बार डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी

Advertiesment
हमें फॉलो करें EC ने दिए पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 2 मार्च 2024 (16:11 IST)
Lok Sabha Election 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को 'प्रलोभन-मुक्त' सुनिश्चित करने और सभी राजनीतिक दलों को समान अवसर प्रदान करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग (EC India) ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस बार डाक मतपत्रों (postal ballots) की गिनती पहले होगी।
 
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने और पक्षपात करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए गए हैं।

 
शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश : उन्होंने कहा कि सभी जिला चुनाव अधिकारियों को राजनीतिक दलों द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। वर्तमान में कोई भी शिकायत लंबित नहीं है और सभी समस्याओं का समाधान संतुष्टिपूर्वक कर दिया गया है।
 
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त अरुण गोयल भी मौजूद थे। इस मौके पर यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी नवदीप रिणवा भी मौजूद रहे। मुख्य चुनाव आयुक्त आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए 29 फरवरी से राज्य की राजधानी के 3 दिवसीय दौरे पर थे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों से धोखाधड़ी के मामलों की जांच करने के लिए भी कहा।

 
डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी : उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से संबंधित फर्जी और धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। कुमार ने कहा कि इस बार डाक मतपत्रों की गिनती पहले होगी, ईवीएम की आवाजाही आधिकारिक वाहनों में होनी चाहिए और वाहनों को जीपीएस ट्रैकिंग से लैस किया जाना चाहिए।
 
कुमार ने यह भी कहा कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए अपना वोट मतदाता सुविधा केंद्र पर डालना चाहिए। चुनाव पर्यवेक्षकों के नाम और नंबर सार्वजनिक किए जाएं ताकि सभी तक इसकी पहुंच हो सके। फर्जी खबरों से निपटने के लिए जिला स्तर पर एक सोशल मीडिया प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by. Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहत शिविरों में विशेष मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे मणिपुर के विस्थापित